TRENDING TAGS :
भाजपा: 849 अनधिकृत कॉलोनियों में जल आपूर्ति नहीं
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘849 अनधिकृत कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। 147 ऐसी कॉलोनियों में पानी की पाइपलाइनें तक नहीं बिछाई गई हैं क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड को कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र (उद्देश्य के लिए) जारी नहीं किए गए।’’
नई दिल्ली: भाजपा की दिल्ली इकाई ने रविवार को आम आदमी सरकार पर लगभग 1,000 अनधिकृत कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति करने में विफल रहने और लोगों का जीवन मुश्किल बनाने का आरोप लगाया।
ये भी देंखे:मीडिया से मुलाकात करेंगे युवराज सिंह, आज कर सकते हैं ये बड़ा ऐलान
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘849 अनधिकृत कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। 147 ऐसी कॉलोनियों में पानी की पाइपलाइनें तक नहीं बिछाई गई हैं क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड को कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र (उद्देश्य के लिए) जारी नहीं किए गए।’’
आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने हालांकि भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जब उनकी पार्टी ने 2015 में सरकार बनाई थी, तब केवल 926 अनधिकृत कॉलोनियों में पानी की लाइनें थीं।
ये भी देंखे:इंग्लैंड, ब्राजील और इटली जीते :फीफा महिला विश्व कप
उन्होंने कहा कि 15 साल के अपने कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने केवल 926 कॉलोनियों को ही पानी की लाइनें मुहैया कराई थीं।
उन्होंने कहा कि केवल 4 वर्षों में, केजरीवाल सरकार अनधिकृत कालोनियों की संख्या को बढ़ाकर 1,520 करने में सफल रही है, जहां जल आपूर्ति हो रही है।
(भाषा)