×

9 Years Of Modi Govt.: 'मोहब्बत की दुकान नहीं, नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोला है', बीजेपी अध्यक्ष का राहुल गांधी पर अटैक

9 Years Of Modi Government: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 9 साल पूरे होने पर लिखी गई एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला।

Aman Kumar Singh
Published on: 6 Jun 2023 2:35 AM IST (Updated on: 6 Jun 2023 2:48 AM IST)
9 Years Of Modi Govt.: मोहब्बत की दुकान नहीं, नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोला है, बीजेपी अध्यक्ष का राहुल गांधी पर अटैक
X
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Social Media)

9 Years Of Modi Government: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J.P. Nadda) ने सोमवार (05 जून) को एक प्रोग्राम में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) पर करारा हमला बोला। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'राहुल गांधी कहते हैं कि हम मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं। आपने तो नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोल रखा है।'

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने कहा, 'जब-जब भारत नए कीर्तिमान स्थापित करता है, तब-तब कांग्रेस के 'युवराज राहुल गांधी' को भारत का गौरव पचता नहीं। वह एक ओर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर सवाल खड़े करते हैं, हिंदू-मुस्लिम को बांटने की बात करते हैं। दूसरी तरफ, कहते हैं कि हम मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं।'

ओडिशा ट्रेन हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि

जगत प्रसाद नड्डा ने ये बातें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज पर पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कही। ये प्रोग्राम तीन मूर्ति भवन आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम की शुरुआत से पहले ओडिशा रेल हादसे में मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

'हम देशवासियों का जीवन बदल रहे'

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल के काम पर चर्चा करें तो एक ग्रंथ बन जाएगा। लेकिन, इस किताब को संक्षिप्त रूप से लिखा गया है। उन्होंने कहा, लेखकों ने 'गागर में सागर' भरने का काम किया है।' बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने इस पुस्तक का प्राक्कथन लिखा है। जेपी नड्डा बोले, 'हम राजपथ शब्द के आदी हो गए थे, मगर प्रधानमंत्री मोदी ने उसे 'कर्तव्य पथ' कर दिया। हम राज नहीं कर रहे, हम देशवासियों के जीवन को बदल रहे हैं।'

2014 के बाद के दौर में जमीन-आसमान का फर्क

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने बोले, 'साल 2014 से पहले और 2014 के बाद के दौर में जमीन-आसमान का फर्क आया है। देशवासियों का मानना था कि कुछ भी नहीं बदलेगा। करप्शन हर जगह होगा। लेकिन, हम सुधरने वाले नहीं हैं। यह देश की मानसिकता बन गई थी। हमारे देश की गिनती भ्रष्ट देशों में होती रही थी। उन्होंने कहा, कोई नेतृत्व, इरादा या नीति ही नहीं थी। हालांकि, देश के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया। 2014 में भारत को एक ऐसा नेतृत्व मिला, जो भारत को आगे बढ़ा रहा है।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story