×

देखो पाकिस्तान अपनी हालत, पैसे के लिए गाली खा रहे रेल मंत्री

सोशल मीडिया पर पाक के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद का नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां पर मंत्री जी को कार का पैसा ना चुकाने की वजह से एक शख्स ने घेर लिया है और दोनों के बीच बहस हो रही है। वीडियो में नूर रहमन नाम का व्यक्ति रेल मंत्री शेख राशिद अहमद से कार के पैसे मांग रहा है।

Shreya
Published on: 7 May 2023 3:32 AM IST (Updated on: 7 May 2023 3:44 AM IST)
देखो पाकिस्तान अपनी हालत, पैसे के लिए गाली खा रहे रेल मंत्री
X

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर पाक के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद का नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां पर मंत्री जी को कार का पैसा ना चुकाने की वजह से एक शख्स ने घेर लिया है और दोनों के बीच बहस हो रही है। वीडियो में नूर रहमन नाम का व्यक्ति रेल मंत्री शेख राशिद अहमद से कार के पैसे मांग रहा है।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ली चुटकी-

वहीं मंत्री जी के इस वीडियो को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मंत्री जी की चुटकी ली है। संबित पात्रा ने लिखा है कि, “ये है पाकिस्तान की हालत! पाकिस्तान के रेल मंत्री(शेख राशिद अहमद) जिनको कुछ दिनों पहले करेंट लगा था, उन्होंने अपने Car का पैसा नहीं चुकाया है। जिससे पैसे लिए थे वो पाकिस्तान के parliament में आकर मंत्री जी को घेर लेता है। हम्म, और ये चले थे पाइ, सवा पाउ के nuclear वार करने”।



यह भी पढ़ें: पाकिस्तानः सिंध प्रांत में हिंदू लड़की का शव मिला, गले में बंधी हुई थी रस्सी

कश्मीर मुद्दे पर टकराव होगा तो युद्ध के रुप में होगा- राशिद अहमद

जम्मू-कश्मीर के विशेषाधिकार खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और भारत को परमाणु युद्ध की धमकी भी देता आ रहा है। अभी हाल ही में पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने मुजफ्फराबाद में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा था कि, भारत ने अंतत: गलती कर ही दी है और यह उसकी आखिरी गलती होगी। उसने कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाकर अंतिम गलती कर दी है। इससे कश्मीर 1947 की स्थिति में पहुंच गया है।

राशिद अहमद ने आगे कही कि, भारत के सुपर पावर बनने का सपना पाकिस्तान कभी पूरा होने नहीं देगा। भारत कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान की परीक्षा ले रहा है और अगर इस मुद्दे पर टकराव होगा तो युद्ध के रुप में होगा। उन्होंने कहा कि मैं सीमा पर जाऊंगा और जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन के लिए आह्वान करुंगा। आगे उन्होंने कहा कि कश्मीर के लिए पूरा पाकिस्तान भारत के खिलाफ लड़ेगा क्योंकि इस मुद्दे पर समझौता नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: सिंध स्कूल के प्रिंसिपल पर झूठी FIR, प्रदर्शनकारियों ने जमकर किए दंगे

Shreya

Shreya

Next Story