×

Brijbhushan Vs Wrestlers: बृजभूषण सिंह के बिगड़े बोल, विनेश फोगाट को बताया मंथरा, महिला पहलवान ने भी किया पलटवार

Brijbhushan Vs Wrestlers: यूपी की कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह धरने पर बैठीं महिला पहलवानों पर लगातार हमले बोले रहे हैं। बृजभूषण सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि जैसे मंथरा ने रोल प्ले किया था, कैकेयी ने रोल प्ले किया था, वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 23 May 2023 9:02 PM IST
Brijbhushan Vs Wrestlers: बृजभूषण सिंह के बिगड़े बोल, विनेश फोगाट को बताया मंथरा, महिला पहलवान ने भी किया पलटवार
X
बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट को बताया मंथरा: Photo- Newstrack

New Delhi: दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है। पहलवानों के धरने के आज एक माह पूरे हो गए हैं। लेकिन अब तक गतिरोध सुलझता नजर नहीं आ रहा है। पहलवानों के समर्थन में सियासी दलों, किसान संगठन और खापों के कूदने से मामला पेचीदा होने के साथ-साथ राजनीतिक हो गया है। इस बीच प्रदर्शनकारी पहलवानों और कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।

यूपी की कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह धरने पर बैठीं महिला पहलवानों पर लगातार हमले बोले रहे हैं। मऊ में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होने महिला पहलवानों के मुकदमे पर विवादास्पद बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि ये मुकदमा छुआछूत का है। सही छुआ, या गलत छुआ। छुआछूत का रोग लेकर देवियां यानी महिला पहलवान आ गई हैं। इस पर बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली महिला रेसलर विनेश फोगाट ने जोरदार पलटवार किया है।

बृजभूषण सिंह के बिगड़े बोल

मऊ में महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने अपने विरोधी महिला पहलवानों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान वे कुछ आपत्तिजनक भी कह गए। उन्होंने कहा कि जो पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं, वे आज तक नही बता पाए कि कब हुआ, कहां हुआ, क्या-क्या हुआ, कैसे – कैसे हुआ ? ये जो मुकदमा है वह बैड टच एंड गुड टच का है। ये छुआछूत का मुकदमा है।

आगे उन्होने कहा कहा कि कल खाप पंचायत हुई थी, उसमें तय हुआ था कि सांसद जी का नार्को टेस्ट करा लिया जाए। शाम को मैंने बोल दिया कि मेरा नार्को करा लिया जाए, साथ ही आरोप लगाने वाली खिलाड़ियों का भी नार्को टेस्ट कराया जाए, जिससे षड्यंत्रकारियों का पता लगाया जा सके।

विनेश फोगाट को बताया मंथरा

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे आंदोलन का नेतृत्व देश के दिग्गज पहलवानों में शामिल विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया कर रहे हैं। लिहाजा सिंह का गुस्सा इन तीनों पर सबसे अधिक है। बृजभूषण सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि जैसे मंथरा ने रोल प्ले किया था, कैकेयी ने रोल प्ले किया था, वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई हैं। पहले हजारों पहलवान धरना दे रहे थे, अब केवल तीन पति और पत्नी धरना दे रहे हैं। हम इस मंथरा को भी धन्यवाद देंगे जब परिणाम आ जाएगा।

विनेश का पलटवार

महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के छुआछूत वाले बयान पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये शख्स महिलाओं का अपमान कर रहा है। उनके घर में भी मां, बेटी और लड़कियां हैं। अगर उनके साथ ऐसी घटना होती तो क्या वे छुआछूत की बात करते। वे टीवी पर महिलाओं का अपमान कर रहे हैं तो सोचिए बंद कमरों में लड़कियों के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे ?

सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दर्ज हुई थी एफआईआर

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात पहलवानों ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। सिंह के कनॉट प्लेस पुलिस थाने की पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद मुकदमा दर्ज किया था। कुश्ती संघ प्रमुख पर आरोप लगाने वाली महिला रेसलरों में नाबालिग भी शामिल है, इसलिए उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी लगी हुई है। मामले में दिल्ली पुलिस की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस की एसआईटी के सामने सातों महिला पहलवानों के अलावा सांसद बृजभूषण सिंह भी अपना बयान दर्ज करा चुके हैं।

बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल से पहलवान कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार उन्होंने अपने मंच पर खुलकर तमाम सियासी पार्टियों के नेताओं का स्वागत किया है। इससे पहले पहलवान जनवरी में धरने पर बैठे थे।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story