बहुत बड़े कारोबारी हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, जानिए भारत में कहां-कहां फैला है साम्राज्य

24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आने वाले हैं। भारत सरकार द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत की भव्य तैयारियाँ की जा रही हैं

Aradhya Tripathi
Published on: 22 Feb 2020 3:45 PM GMT
बहुत बड़े कारोबारी हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, जानिए भारत में कहां-कहां फैला है साम्राज्य
X

24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आने वाले हैं। देश में हर तरफ ट्रंप की ही चर्चा हो रही है। भारत सरकार द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत की भव्य तैयारियाँ की जा रही हैं। भारत सरकार इस पल को ऐतिहसिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पूरे देश में छोटे से ले कर बड़ा हर कोई बस ट्रंप के भारत आने की ही च्रचा कर रहा है। जहाँ सरकार इसे उपलब्धी बता रही है तो वहीं विपक्ष ट्रंप के स्वागत में किये गये खर्चे को फिजूल और व्यर्थ बता रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने रियल एस्टेट सेक्टर में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा निवेश कहा किया है?

ट्रंप ने अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा निवेश भारत में किया है।

भारत में हैं द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के 5 प्रॉजेक्ट्स

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप के साथ भारत के दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं कि डॉनल्ड ट्रंप केवल राजनेता ही नहीं, बल्कि अमेरिका के एक दिग्गज कारोबारी भी हैं। ट्रंप ने रियल एस्टेट के साथ अन्य कारोबारों में भी पैसे लगा रखे हैं। लेकिन चौंकाने वाली बात तो यह है कि ट्रंप ने रियल एस्टेट में नॉर्थ अमेरिका के बाद कहीं सबसे ज्यादा निवेश किया है तो वह भारत है।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रंप का भारत दौरा दो देशों की राजनीति के साथ-साथ उनके कारोबारी हितों के लिहाज से भी कितना महत्व रखता है। बहरहाल, यहां हम भारत में ट्रंप के कारोबार पर एक नजर डालते हैं। भारत में ट्रंप का कारोबार द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन का हिस्सा है।

काफी बड़ा है ट्रंप का साम्राज्य

ये भी पढ़ें- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जाएंगे ताजमहल

डॉनल्ड ट्रंप का भले ही पहली बार भारत की धरती पर आ रहे हों, लेकिन उनके बेटे डॉनल्ड ट्रंप जूनियर हाल के वर्षों में कई बार भारत का दौरा कर चुके हैं।

द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन 500 कारोबारी इकाइयों का एक समूह है, जिसके मालिक हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप । इनमें से 250 से अधिक कंपनियां ट्रंप के नाम का इस्तेमाल करती हैं। इसकी स्थापना ट्रंप की दादी एलिजाबेथ क्राइस्ट ट्रंप तथा पिता फ्रेड ट्रंप ने ई. ट्रंप ऐंड संस के रूप में की थी। कंपनी की सालाना आय लगभग 5,000 करोड़ रुपये सालाना है।

ट्रंप की कंपनी के साथ काम कर रही हैं कई भारतीय कंपनियाँ

न्यूयॉर्क की कंपनी द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने साल 2013 में भारतीय रियल एस्टेट बाजार में कदम रखा था और भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर पांच लग्जरी रेसिडेंशल प्रॉजेक्ट्स लॉन्च कर चुकी है। ट्रंप की कंपनी के साथ भारतीय कंपनियां- लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क तथा आइरियो काम कर रही हैं। भारत में द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के साथ काम करने वाली कंपनियों का कहना है कि वे केवल ट्रंप के ब्रैंड के नाम पर 40% अतिरिक्त कीमत वसूल कर पा रहे हैं और यह ब्रैंड भारत में बेहतर काम कर रहा है।

एक नज़र ट्रंप के साम्राज्य पर

आइये अब एक ऩज़र डालते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत में फैले साम्राज्य पर

ट्रंप टावर्स, पुणे

इंडिया पार्टनर - पंचशील रियल्टी

लोकेशन- कल्याणी नगर

मंजिल- 23 मंजिल के 2 टावर्स

कुल अपार्टमेंट्स- सिंगल फ्लोर वाले 46 अपार्टमेंट्स

लॉन्च- 2012

कंप्लीशन- 2019

कीमत- 15 करोड़ रुपये से ऊपर

खास- 13,500 वर्ग फीट की आर्ट गैलरी और आउटडोर लैप पुल

ट्रंप टावर मुंबई

इंडिया पार्टनर- लोढ़ा ग्रुप

लोकेशन- गोल्डेन माइल, वर्ली

मंजिल- 75 मंजिला

कुल अपार्टमेंट्स- 300

लॉन्च- 2013

कंप्लीशन- 2019

कीमत- 9 करोड़ रुपये से शुरू

खासियत- प्राइवेट जेट सर्विस, ट्रंप कार्ड

ये भी पढ़ें-PM मोदी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का किया शुभारंभ, कही ये बड़ी बात

ट्रंप टावर कोलकाता

इंडिया पार्टनर- यूनिमार्क ग्रुप, आरडीबी ग्रुप तथा ट्रिबेका डिवेलपर्स

लोकेशन- इस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बायपास स्ट्रेच

मंजिल- 39 मंजिला

कुल अपार्टमेंट- 140

लॉन्च- अक्टूबर 2017

कीमत- 3.75 करोड़ रुपये से शुरू

कंप्लीशन- 2020

खासियत- रूफटॉप स्काय क्लब और साथ में हीटेड पुल, सन टैरेस

ट्रिबेका ट्रंप टावर्स, गुड़गांव

इंडिया पार्टनर- एम3एम इंडिया एवं ट्रिबेका डिवेलपर्स

लोकेशन- सेक्टर 65

मंजिल- 50 फ्लोर के 2 टावर्स

कुल अपार्टमेंट्स- 258

लॉन्च- जनवरी 2018

कंप्लीशन- मार्च 2023

कीमत- 5.5 करोड़ रुपये से शुरू

खासियत- प्राइवेट लिफ्ट, 22 फुट ऊंचा डबल हाइट लिविंग रूम्स

आइरियो ट्रंप टावर गुड़गांव

इंडिया पार्टनर- आइरियो

लोकेशन- गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story