TRENDING TAGS :
मुकेश अंबानी के घर चली गोली: मौत से एंटीलिया में मचा हड़कंप
मुंबई के डीसीपी राजीव जैन ने बताया कि पुलिस ने एक्सीडेंटल मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है। ध्यान रहे कि अंबानी को जेड प्लस स्तर की सुरक्षा मिली हुई है और उनके आवास पर सीआरपीएफ को तैनात किया गया है।
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक और मुकेश अंबानी के घर अचानक उस समय अफरातफरी का महौल बन गया जब उनके मुंबई स्थित घर पर गोली चल गई। मिली जानकारी के मुताबिक उनके एंटीलिया नाम के फमस घर पर तैनात सीआरपीएफ कमांडो को खुद की बंदूक से गोलियां लग गईं और इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।
दरअसल, गुजरात के रहने वाले कमांडो देवन रामभाई बकोतरा की तैनाती अंबानी के घर एंटीलिया पर थी। उसकी ऑटोमैटिक रायफल से निकली दो गोलियां उसके सीने में लग गईं और उसकी मौत हो गई।
कैसे हुई घटना?
सीआरपीफ के एक अधिकारी ने बताया कि देवन ठोकर खाकर गिरा जिससे उसकी रायफल से गोलियां चल गईं जो सीधे उसके सीने में लगीं। गोली लगते ही उसके साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचा जहां उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद देवन का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया। मृतक कमांडो गुजरात के जूनागढ़ का रहने वाला था और 2014 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था।
पुलिस थाने में मामला दर्ज
वहीं इस घटना पर मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में इस मामले को दर्ज किया गया है। पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले ये आत्महत्या का मामला लगा था लेकिन फिर पता चला कि देवन अपनी रायफल निकाल रहे थे और उसी वक्त वे फिसल गए। इसी दौरान ट्रिगर दब गया और दो बार फायरिंग हो गई।
ये भी पढ़ें—आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान को बड़ी राहत, ग्रे लिस्ट से हो सकता है बाहर
अंबानी को मिली है जेड प्लस की सिक्योरिटी
मुंबई के डीसीपी राजीव जैन ने बताया कि पुलिस ने एक्सीडेंटल मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है। ध्यान रहे कि अंबानी को जेड प्लस स्तर की सुरक्षा मिली हुई है और उनके आवास पर सीआरपीएफ को तैनात किया गया है।