×

तो ऐसे खरीदें मोदी के खास उपहार, ऑनलाइन हो रही बिक्री

अगर आपको प्रधानमंत्री मोदी को मिले हुए उपहार चाहिए तो आपके पास अच्छा मौका है। दरअसल, नेशनल मॉर्डन आर्ट गैलरी(NGMA) दिल्ली में मिले एक ई-ऑक्शन का जल्द ही आयोजन करने वाला है।

Shreya
Published on: 9 April 2023 7:36 PM IST (Updated on: 9 April 2023 8:31 PM IST)
तो ऐसे खरीदें मोदी के खास उपहार, ऑनलाइन हो रही बिक्री
X

नई दिल्ली: अगर आपको प्रधानमंत्री मोदी को मिले हुए उपहार चाहिए तो आपके पास अच्छा मौका है। दरअसल, नेशनल मॉर्डन आर्ट गैलरी(NGMA) दिल्ली में मिले एक ई-ऑक्शन का जल्द ही आयोजन करने वाला है। जहां पर प्रधानमंत्री को विभिन्न राज्यों से मिले उपहारों की नीलामी की जाएगी। पीएम मोदी ने जिन-जिन राज्यों का दौरा किया है उस दौरान उन्हें जो भी भेंट दी गई हैं। उन वस्तुओं को ई-ऑक्शन में रखा गया है। इन उपहारों में कई से उपहार बेहद ही मूल्यवान हैं।

14 सितंबर से होगी शुरुआत-

इस ऑक्शन का 14 सितंबर ऑनलाइन शुरुआत होगी। जिसके लिए सभी उपहारों की डिस्पले को 14 सितंबर से पहले तैयार करने को कहा गया है। हालांकि जरुरत पड़ने पर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इशकी समय सीमा बढ़ाई जा सकती है। ऑक्शन में 1 हजार रुपये से उपहारों की नीलामी शुरु होगी। इस ऑक्शन से प्राप्त राशि को नमामि गंगे प्रोजेक्ट को दिया जाएगा। बता दें कि जिन उपहार की कीमत 5 हजार से ज्यादा होती है उन सभी को सरकारी खजाने में जमा कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को करेंगे संबोधित

कीमती पेंटिंग्स हैं शामिल-

बता दें कि उपहारों में दो पेंटिंग भी शामिल हैं। पहली पेंटिंग बनारस के कलाकारों ने बनाई है जिसमें बनारसी साड़ी में पीएम मोदी का चित्र बना हुआ है। वहीं दूसरी पेंटिंग ऑयल पेंटिंग है, जिसमें एक ओर गांधी जी हैं और दूसरी ओर पीएम मोदी हैं। इनकी बोली की शुरुआत ढाई लाख रुपये से होगी।

चांदी का रथ और पगड़ियां हैं खास-

NGMA के महानिदेशक अद्वैत चरन गडनायक के मुताबिक, करीब आधा दर्जन चांदी का रथ नीलामी में शामिल है। इन रथों को महाभारत के आधार पर बनाया गया था। साथ ही ये रथ बेहद खूबसूरत हैं। सोने का मोर भी इस नीलामी में शामिल है। इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों की पगडियां भी इनमें शामिल हैं। जिसमें सबसे सुंदर मणिपुर की पगड़ी है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर प्रियंका ने कसा तंज, कही ये बड़ी बात

ये तोहफे हैं खास-

इन उपहारों में पीएम मोदी को मिला वाद्ययंत्र भी बेहद खास हैं। इसमें चांदी का कलश काफी आकर्षक हैं। इस ऑक्शन में केरल का एक ऐसा शीशा भी शामिल है जो कि केरल राज्य की परंपरा है। इसे अर्नामूला कन्नाडी कहा जाता है जो कि कांच के जगह लोहे से बना होता है।साथ ही पीएम मोदी को विभिन्न राज्यों से कई तलवारें, गदा, धनुष बाग भी भेंट किये गए हैं। इसके साथ ही इस ऑक्शन में पूजा पात्र, दुशाला, गुडिया, मंदिरों के मॉडल और देवताओं की मूर्तियां भी शामिल है।

इन उपहारों के साथ ही मेक इन इंडिया व संकल्प से सिद्धी का मॉल भी नीली के लिए शामिल किया गयता है। जिसे लेकर सभी काफी खुश हैं। NGMA का मानना है कि ये युवाओं को काफी पसंद आएगा।

यह भी पढ़ें: हरियाणा: पीएम मोदी ने किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास

Shreya

Shreya

Next Story