×

न्यूजीलैंड, श्रीलंका और देश में आतंकी घटनाओं के बाद टेंशन में कस्टम प्रशासन

भारत ने कहा कि न्यूजीलैंड, श्रीलंका और देश में आतंकवाद की हालिया घटनाओं ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में कस्टम प्रशासन के क्षेत्र में चुनौती पैदा की है और आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।

Rishi
Published on: 8 May 2019 7:50 PM IST
न्यूजीलैंड, श्रीलंका और देश में आतंकी घटनाओं के बाद टेंशन में कस्टम प्रशासन
X

कोच्चि : भारत ने कहा कि न्यूजीलैंड, श्रीलंका और देश में आतंकवाद की हालिया घटनाओं ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में कस्टम प्रशासन के क्षेत्र में चुनौती पैदा की है और आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।

कस्टम प्रशासन के क्षेत्रीय प्रमुखों के 20 वें कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड अध्यक्ष प्रणब कुमार दास ने आतंकवाद से पैदा खतरे से निपटने के लिए समय से सहयोग की जरूरत को रेखांकित किया।

ये भी पढ़ें…अमित शाह का गठबंधन पर निशाना, बोले- महामिलावट वालों ने बाहुबलियों को दिया टिकट

वर्ल्ड कस्ट्म्स आर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूसीओ) एशिया/पेसिफिक के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दास ने कहा, ‘‘सीमा शुल्क प्रशासन को आतंकवाद से निपटने के लिए दूसरी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और हाल में श्रीलंका में आतंकवाद की घटनाओं से चुनौती पैदा हुयी है और समय से व्यापक सहयोग और निरंतर प्रयासों की जरूरत है।

ये भी पढ़ें…अमित शाह की झारखंड में रैली से पहले नक्‍सलियों ने बम से उड़ाया इस पार्टी का कार्यालय



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story