×

जिंदगी बचाने की मुहिम, रक्त दान महादान का हुआ आयोजन  

ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष संजय शर्मा और इस क्लब के एक्टिव मेंबर अनिल चौधरी को लोग ‘ब्लड डोनर’ के नाम से भविष्य में जानेंगे ऐसा इनका प्रयास है । अध्य्क्ष ‘ब्लड डोनर क्लब’ संजय शर्मा ने बताया की हरिद्वार एक धार्मिक स्थान है यहां स्थनीय लोगों के साथ-साथ देश के कोने-कोने से हर महीने लाखों लोग आते हैं ।

SK Gautam
Published on: 4 July 2023 2:10 PM IST
जिंदगी बचाने की मुहिम, रक्त दान महादान का हुआ आयोजन  
X

उत्तराखंड: ‘रक्त दान महादान आइये हम ब्लड डोनेट कर एक और जिंदगी बचाएं’ आज इसी संकल्प को लेकर एक संस्था के संरक्षण में युवकों ने ब्लड डोनेट कर लोंगो की जिंदगी बचाने की मुहिम का हिस्सा बने ।

ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष संजय शर्मा और इस क्लब के एक्टिव मेंबर अनिल चौधरी को लोग ‘ब्लड डोनर’ के नाम से भविष्य में जानेंगे ऐसा इनका प्रयास है । अध्य्क्ष ‘ब्लड डोनर क्लब’ संजय शर्मा ने बताया की हरिद्वार एक धार्मिक स्थान है यहां स्थनीय लोगों के साथ-साथ देश के कोने-कोने से हर महीने लाखों लोग आते हैं ।

ये भी देखें : खतरे में दिल्ली! अभी-अभी घुसे 3 आंतकी, जारी हुआ हाई अलर्ट

कुम्भ भी आने वाला है इसी की तैयारी को लेकर संस्था द्वारा मेंबर बनाये जा रहे हैं ताकि किसी जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध कराकर लाइफ बचाने का सुख दूसरे भी महसूस कर सकें ।

क्लब के एक्टिव मेंबर अनिल चौधरी ने बताया की कहने की जरूरत नहीं कि इससे अब न सिर्फ उनकी अलग पहचान बन रही है बल्कि ब्लड डोनर क्लब के द्वारा ब्लड की कालाबाजारी भी खत्म हो रही है ।

ये भी देखें : पुराना जख्म आज भी है हरा, मुलायम सिंह यादव का फूंका गया पुतला

गरीब व जरूरतमंद खून के लिए कालाबाजारी के शिकार से बचाने के लिए यह क्लब बनाया गया है । साथ ही हमारा संकल्प रक्त दान करने के लिए लोगों को जागरुक करना भी है ।

रक्त दान से किसी को कोई नुकसान नहीं होता है खासकर महिलाओं को इसके लिए जागरूक किया जायगा ।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story