TRENDING TAGS :
Cbse 10th result: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.12 फीसदी स्टूडेंट्स हुए परीक्षा में पास
Cbse 10th result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र results.cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in, results.digilocker.gov.in, umang.gov.in चेक कर सकते हैं।
Cbse 10th result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इससे पहले सुबह बोर्ड ने इंटरमीडिएट(12वीं) के नतीजे घोषित किए थे, जिसके बाद 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया। रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिंक एक्टिव हो गए हैं। जहां जाकर छात्र अपना रिजल्ट चेक सकते हैं। यहीं से उन्हें नंबरों की जानकारी और अंकपत्र भी मिल जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट पर छात्र अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित करी गयी थी। इसमें कुल 93.12 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं।
सीबीएसई 10वीं के नतीजे ऐसे देख सकते
• छात्र सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov पर जाए।
• वेबसाइट पर सीबीएससी 10th रिज़ल्ट डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
• एक लॉगिन पेज खुलेगा वहाँ अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
• स्क्रीन पर आप का सीबीएसई हाई स्कूल रिज़ल्ट खुल जाएगा।
• छात्र अपने रिज़ल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड टॉपर लिस्ट जारी नहीं करेगा
हिंदी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परिणाम घोषित करने के समय मेरिट लिस्ट जारी न करने का फैसला लिया है। इस साल परिणाम के साथ छात्रों की फर्स्ट सेकंड थर्ड डिविज़न की सूची जारी नहीं दीं जाएगी। ये सब छात्राओं को प्रतिस्पर्धा और डिप्रेशन की समस्या से बचने के लिए किया गया है।