×

कोरोना: मदद के लिए आगे आया CBSE, PM फंड में दिए इतने लाख रूपए

कोरोना से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पीएम केयर फंड में 21 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

Aradhya Tripathi
Published on: 29 March 2020 4:23 PM IST
कोरोना: मदद के लिए आगे आया CBSE, PM फंड में दिए इतने लाख रूपए
X

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना का प्रकोप जारी है। कोरोना के कहर से लोगों की मदद करने के लिए PM मोदी ने एक पीएम रिलीफ फण्ड बनाया है। जिसमें लोगों से आर्थिक मदद करने की अपील की है। जिसमें कई नमी हस्तियों से लेकर आम जनता तक सहयोग दे रही है। अब इस कड़ी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पीएम केयर फंड में 21 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

21 लाख देने का किया एलान

ये भी पढ़ें- कोरोना: राहत कोष में 501 रूपए देने पर PM ने क्यों किया धन्यवाद, जानें पूरा मामला

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए एक नोटिस में कहा गया है कि 'सीबीएसई ने कोरोनावायरस से लड़ने में सरकार के प्रयासों सहयोग के लिए अपने सभी कर्मचारियों की ओर से 21 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है। जो स्वेच्छा से पीएम केयर फंड में अपने वेतन में से दान करने के लिए आगे आए हैं।'

A और B ग्रेड के कर्मचारियों ने दिया अपना वेतन

नोटिस में आगे कहा गया कि तदनुसार, प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति राहत फंड (पीएम केयर फंड) के लिए समूह- 'ए' कर्मचारियों ने दो दिन का वेतन और समूह- 'बी' और 'सी' कर्मचारियों ने एक दिन के वेतन का योगदान दिया है।'

ये भी पढ़ें- कोरोना: राहत कोष में 501 रूपए देने पर PM ने क्यों किया धन्यवाद, जानें पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पीएम सिटीज़न असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन (CARES) की घोषणा की। साथ ही उन्होंने अपील किया कि लोग डोनेशन देकर सरकार को कोरोना वायरस से लड़ने में अपना सहयोग दें।

कई लोगों ने दिया सहयोग

बता दें कि सीबीएई के पहले जेएनयू ने भी अपने सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की एक दिन की सैलरी देने की घोषणा की है। इसके अलावा पीएम द्वारा लोगों से अपील करने के बाद कई नामचीन हस्तियाँ इसके लिए आगे आईं हैं। और अपना अपना सहयोग दे रहीं हैं। इस फेहरिस्त में अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ दिए हैं।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन: इंदौर में सब्जी और डेयरी की दुकानें नहीं खुलेंगी

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रूपए का योगदान दिया है। इसके अलावा और कई हस्तियाँ भी आगे आईं हैं। जिनमें सुरेश रैना, एम. एस धोनी, और कवि कुमार विश्वास सहित कई नाम शमी हैं।

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story