×

चीन से तनाव के बीच आज लेह जाएंगे CDS बिपिन रावत, तैयारियों की करेंगे समीक्षा

एलएसी पर जारी तनाव के बीच सीडीएस जनरल विपिन रावत आज लेह का दौरा करेंगे और सीमा पर स्थिति का आकलन करेंगे। खबरों के अनुसार, सीडीएस को 14 कॉर्प्स के अधिकारी मौजूदा हालात और तैयारियों की उन्हें जानकारी देंगे। पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी लेह जाने वाले थे, लेकिन उनका दौरा स्थगित हो गया है।

Suman  Mishra
Published on: 3 July 2020 9:35 AM IST
चीन से तनाव के बीच आज लेह जाएंगे CDS बिपिन रावत, तैयारियों की करेंगे समीक्षा
X

लेह : एलएसी पर जारी तनाव के बीच सीडीएस जनरल विपिन रावत आज लेह का दौरा करेंगे और सीमा पर स्थिति का आकलन करेंगे। खबरों के अनुसार, सीडीएस को 14 कॉर्प्स के अधिकारी मौजूदा हालात और तैयारियों की उन्हें जानकारी देंगे। पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी लेह जाने वाले थे, लेकिन उनका दौरा स्थगित हो गया है।

यह पढ़ें...कानपुर एनकाउंटर: पहले से ही बदमाशों को थी भनक, देखें मुठभेड़ की तस्वीरें

इस दौरे के दौरान सीडीएस बिपिन रावत स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, हालात का जायजा लेंगे और घायल जवानों से भी मुलाकात करेंगे बिपिन रावत आज जब लेह पहुंचेंगे, तो वो नॉर्थ आर्मी कमांड, 14 कॉर्प्स के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान बीते दिनों के डेवेलपमेंट, बॉर्डर पर चीनी सेना की तैनाती, भारतीय सेना की तैयारियों को लेकर मंथन करेंगे।

बता दें कि इससे पहले सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे ने 23 और 24 जून को लद्दाख का दौरा किया था, जिस दौरान उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिलसिलेवार बैठक की थी और पूर्वी लद्दाख में विभिन्न अग्रिम इलाकों में भी गए थे। पिछले सात सप्ताह से भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में कई स्थानों पर गतिरोध बना हुआ है।

यह पढ़ें...जानिए कौन है खूंखार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे, जिसने UP को हिला कर रख दिया?

बता दें कि मई की शुरुआत में चीन और भारत की सेनाओं के बीच शुरू हुआ तनाव अभी भी थमा नहीं है। दोनों देशों की सेनाएं वक्त-वक्त पर बातचीत कर रही हैं, जिसमें पीछे हटने को लेकर विचार किया जा रहा है लेकिन अभी तक किसी भी तरह कोई हल नहीं आ पाया है। 15 जून को बातचीत के बाद ही गश्त के दौरान भारत और चीनी सैनिकों के बीच भिड़ंत हो गई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story