×

PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक, सरकार ले सकती है ये बड़े फैसले

इस बैठक में नौकरीपेशा लोगों के लिए ईपीएफ पर बड़ा फैसला हो सकता है। सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शुरू किए लॉकडाउन में लोगों को कैश की दिक्कत न हो, इसलिए सरकार ने PF का पैसा निकालने की अनुमति दी थी।

Newstrack
Published on: 8 July 2020 5:23 AM GMT
PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक, सरकार ले सकती है ये बड़े फैसले
X

नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट को देखते हुए और कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए आज केंद्रीय कैबिनेट की एक अहम् बैठक होने जा रही है। जिसकी अध्यक्षता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। माना जा रहा है कि यह बैठक कैबिनेट और सीसीईए की अहम बैठक है।

ईपीएफ से जुड़ा बड़ा फैसला हो सकता है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में कारोबारियों और कर्मचारियों को राहत देने के लिए ईपीएफ से जुड़ा बड़ा फैसला हो सकता है। साथ ही, एग्रीकल्चर के लिए हुई 1 लाख करोड़ रुपये के फंड पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। इसके अलावा गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक जारी रखने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में सहमति बन सकती है।

लॉक डाउन के दौरान PF का पैसा निकालने की अनुमति दी गयी थी

इस बैठक में नौकरीपेशा लोगों के लिए ईपीएफ पर बड़ा फैसला हो सकता है। सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शुरू किए लॉकडाउन में लोगों को कैश की दिक्कत न हो, इसलिए सरकार ने PF का पैसा निकालने की अनुमति दी थी। ऐसा करने के लिए आखिरी तारीख 30 जून थी। PF अकाउंट होल्डर फंड में कुल जमा राशि का 75 फीसदी या बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का तीन गुना, दोनों में से जो कम हो वह निकाल सकता था। अब 1 जुलाई से इसकी सुविधा बंद हो गई है।

ये भी देखें: कोरोना पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, WHO ने दुनिया को किया आगाह

नवंबर तक 80 करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन

गरीब कल्याण अन्य योजना को मिल सकती है मंजूरी-कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार नवंबर तक 80 करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन बांट रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में इसकी घोषणा की है। ये राशन प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बांटा जा रहा है। मार्च महीने में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का एलान किया था। सरकार इस योजना के तहत लोगों को बीते तीने महीने से मुफ्त राशन बांट रही है जिसे नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

ये भी देखें: विकास दुबे का करीबी एनकाउंटर में ढेर, पुलिसकर्मियों की हत्या में था शामिल

80 करोड़ से अधिक लाभुकों को अगले 5 महीने तक 5 किलो अनाज

योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के 80 करोड़ से अधिक लाभुकों को अगले 5 महीने तक 5 किलो अनाज और 1 किलो चना मुफ्त मिलेगा। 80 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को आने वाले कृषि और त्योहारों के सीजन में बढ़ने वाले खर्चे से काफी राहत मिलेगी।।

Newstrack

Newstrack

Next Story