×

केंद्र सरकार ने विभिन्न विभागों में की 10 अतिरिक्त सचिवों की नियुक्ति

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, आईएएस अधिकारी विजय कुमार सिंह को कपड़ा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। अभी वह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर हैं।

Aditya Mishra
Published on: 3 May 2019 4:35 PM IST
केंद्र सरकार ने विभिन्न विभागों में की 10 अतिरिक्त सचिवों की नियुक्ति
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने नौकरशाही के वरिष्ठ स्तर पर बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। विभिन्न विभागों में करीब 10 अतिरिक्त सचिवों की नियुक्ति की गई है।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, आईएएस अधिकारी विजय कुमार सिंह को कपड़ा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। अभी वह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर हैं।

ये भी पढ़ें...कंप्यूटर पर निगरानी का मामला: SC ने केंद्र सरकार से 6 हफ्ते में मांगा जवाब

अनुराग अग्रवाल को ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार बनाया गया है। वह अभी कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर हैं।

भारतीय अंकेक्षण एवं लेखा सेवा (आईएएएस) के 1988 बैच की अधिकारी मीनाक्षी शर्मा को महानिदेशक (पर्यटन) नियुक्त किया गया है। वह अभी अतिरिक्त महानिदेशक (पर्यटन) हैं।

आईएएस अधिकारी संजय ए चाहंडे को कपड़ा मंत्रालय में कपड़ा आयुक्त नियुक्त किया गया है। वह अभी मुंबई स्थित भारतीय विशेष पहचान प्राधिकरण में उप-महानिदेशक हैं।

ये भी पढ़ें...आरटीआई: केंद्र सरकार ने आरक्षण की निर्णय प्रक्रिया का ब्योरा देने किया इंकार

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग में संयुक्त सचिव रवि अग्रवाल अब पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे।

सरकार ने कुछ अधिकारियों के पदों को अपग्रेड कर अतिरिक्त सचिव स्तर का कर दिया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संयुक्त सचिव भरत लाल अब राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव होंगे। वह गुजरात कैडर के 1988 बैच के भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी हैं।

व्यय विभाग में संयुक्त सचिव एनी जॉर्ज मैथ्यू और मीरा स्वरूप को इसी विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। उप निर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना को इसी पद पर अतिरिक्त सचिव के तौर पर तरक्की दी गई है।

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय में संयुक्त सचिव के तौर पर सेवा दे रहे आईएएस अधिकारी अरुण बरोका को इसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।

ये भी पढ़ें...”केंद्र सरकार गुलाम कश्मीर में शहीदों का एक मंदिर बनवाए, मैं दूंगा सवा सौ करोड़”

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story