फटाफट करें अप्लाई: CISF में आई वैकेंसी, 2000 पदों हो रही है भर्ती, देखें पूरी डिटेल

जानकारी के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर के 40,000 रुपये, सहायक सब-इंस्पेक्टर के 35000 रुपये, हेड कांस्टेबल / जीडी के 30,000 रुपये और कांस्टेबल / जीडी के 25,000 रुपये हैं।

Newstrack
Published on: 10 March 2021 8:07 AM GMT
फटाफट करें अप्लाई: CISF में आई वैकेंसी, 2000 पदों हो रही है भर्ती, देखें पूरी डिटेल
X
फटाफट करें अप्लाई: CISF में आई वैकेंसी, 2000 पदों हो रही है भर्ती, देखें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: देश की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central industrial security force) ने उप-निरीक्षक (SI) समेत कुल 2000 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये आवेदन उन लोगों के लिए वैकेंसी निकाली है, जो भारतीय औद्योगिक सेना से SI (Exe ), ASI (Exe), हेड कांस्टेबल, GD और कांस्टेबल, GD के पद पर भर्ती के लिए भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं।

कॉन्ट्रैक बेस होगी भर्ती

आपको बता दें कि ये भर्ती संविदात्मक के आधार पर1 वर्ष की अवधि लिए होगी। जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन को देखते हुए इसे 2 से अधिक वर्षों के लिए वर्ष के आधार पर नवीनीकृत किया जा सकता है। अनुबंध का नवीनीकरण व्यक्ति के संतोषजनक प्रदर्शन और विभाग की कार्यात्मक आवश्यकता के अधीन होगा।

ये भी पढ़ें... बंगालः नंदीग्राम से नामांकन के पहले सिद्धनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रही हैं सीएम ममता बनर्जी

इन पदों पर होगी भर्ती

रैंक सेना में समान रैंक पोस्ट

SI/Exe. - Subedar - 63

ASI/Exe. - Naib Subedar - 187

HC/GD - Havildar - 424

Constable/GD - Sepoy - 1326

--- Total 2000

CISF

आयु-सीमा

आपको बता दें कि रिक्त पदों पर भर्ती की जाने वाली प्रक्रिया भारतीय सेना में सेनावृत्ति के अंतिम पदों के आधार पर की जाएगी। इसके लिए आवेदकों की उम्र 50 वर्ष या फिर उससे कम होना अनिवार्य हैं।

ये भी पढ़ें... औरेया में नाबालिग से रेप: दोषी पर बड़ा फैसला, 10 साल की जेल, एक लाख जुर्माना

वेतन

बताते चलें कि जिन पदों पर भर्तियां होने वाली है, उनके वेतन काफी अच्छा खासा है। जानकारी के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर के 40,000 रुपये, सहायक सब-इंस्पेक्टर के 35000 रुपये, हेड कांस्टेबल / जीडी के 30,000 रुपये और कांस्टेबल / जीडी के 25,000 रुपये हैं।

आधिकारिक वेबसाइट- https://www.davp.nic.in/

Notification- https://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19113_2_2021b.pdf

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story