×

बीवी को करें गिफ्ट और बने करोड़पति, दिवाली से पहले कर लें ये काम

सोने के दाम इन दिनों आसमान छुते नजर आ रहें हैं। लेकिन आज आप के लिए हम खास ऑफर लेकर आए हैं। तो भईया सुनो इस दिवाली से पहले पहले खरीद लों सोना और दे दो अपनी धर्म पत्नी को गिफ्ट और बन जाओ करोड़पति। आप सोच रहे होंगे की हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं।

Roshni Khan
Published on: 18 Aug 2019 5:49 PM IST
बीवी को करें गिफ्ट और बने करोड़पति, दिवाली से पहले कर लें ये काम
X

नई दिल्ली: सोने के दाम इन दिनों आसमान छुते नजर आ रहें हैं। लेकिन आज आप के लिए हम खास ऑफर लेकर आए हैं। तो भईया सुनो इस दिवाली से पहले पहले खरीद लों सोना और दे दो अपनी धर्म पत्नी को गिफ्ट और बन जाओ करोड़पति। आप सोच रहे होंगे की हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं। तो सुनो इस दिवाली सोने के भाव इतने ज्यादा होने वाले हैं की खरीदने में आपके लाले पड़ जाएंगे।

देखिए क्या है अभी सोने का भाव

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक आज गोल्ड 475 रुपये बढ़कर 38,420 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी की कीमत में 378 रुपये की तेजी रही और यह 44,688 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकी।

ये भी देखें:Tiger Shroff ने उठा लिया इतने किलो का वेट, वीडियो देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान

सर्वे के अनुसार, घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई। 15 अगस्त गुरुवार को 'स्वतंत्रता दिवस' के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में सराफा बाजार बंद रहा। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 99।9 फीसद और 99।5 फीसद वाला सोना 475 रुपये बढ़कर क्रमश: 38,420 रुपये और 38,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। गिन्नी सोने की कीमत 28,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर रही।

ये भी देखें:सीएम योगी ने गोरखपुर को दिया 55.30 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

उधर चांदी की बात करें तो, चांदी तैयार 378 रुपये बढ़कर 44,688 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 594 रुपये बढ़कर 43,824 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी के सिक्कों की मांग अच्छी रही और खरीद के लिए इसकी लिवाली कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ 90,000 रुपये और 91,000 रुपये प्रति सैकड़ा रही।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story