TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एक ऐसी ट्रेन जो बुझा रही थी लोगों की प्यास, सरकार ने किया बंद

पिछले कई महीनों से चेन्नई में लोगों की प्यास बुझाने का जरिया बनी ट्रेन की सेवा को रोकने का फैसला लिया गया है।

Shreya
Published on: 25 July 2023 4:10 PM IST
एक ऐसी ट्रेन जो बुझा रही थी लोगों की प्यास, सरकार ने किया बंद
X
एक ऐसी ट्रेन जो बुझा रही थी लोगों की प्यास, सरकार ने किया बंद

चेन्नई: पिछले कई महीनों से चेन्नई में लोगों की प्यास बुझाने का जरिया बनी ट्रेन की सेवा को रोकने का फैसला लिया गया है। मंगलवार को वेल्लोर जिले के जोलारपेट्टई से पानी लेकर आने वाली इस ट्रेन पर रोक लगा दी गई है।

इस ट्रेन की सेवा जुलाई में शुरु की गई थी, अब तक ये ट्रेन 159 बार पानी लेकर चेन्नई आ चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि, अब इसे सेना को बंद किया जा रहा है क्योंकि चेन्नई के भूजल स्तर में पहले से काफी सुधार हुआ है। कल यानि मंगलवार को ट्रेन ने आखिरी बार चेन्नई में पानी पहुंचाया था।

यह भी पढ़ें: डाक दिवस के अवसर पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा निकाली गई डाक जागरूकता रैली

बता दें कि इस साल चेन्नई में पानी का काफी संकट चल रहा था। चेन्नई में भूजल लगातार खत्म होता जा रहा था और जलाशय सूखते जा रहे थे। जिस वजह से वहां पर रह रहे लोगों को पीने के पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद लोगों के पास टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया गया।

पानी के इस संकट को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने विशेष कदम उठाया और विशेष ट्रेन के जरिए रोज 1 करोड़ लीटर पानी चेन्नई भेजा जाने लगा।

यह भी पढ़ें: रामविलास वेदांती का मुस्लिमों पर विवादित बयान, कही ये बड़ी बात



\
Shreya

Shreya

Next Story