×

Opposition Meeting: 'बहुमत मिला तो 2024 में राहुल गांधी होंगे प्रधानमंत्री', विपक्षी एकता के बीच CM बघेल का बड़ा बयान

Bhupesh Baghel on Opposition Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा किया। बघेल ने पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक पर भी अपनी बात रखी।

Aman Kumar Singh
Published on: 24 Jun 2023 5:20 PM GMT
Opposition Meeting: बहुमत मिला तो 2024 में राहुल गांधी होंगे प्रधानमंत्री, विपक्षी एकता के बीच CM बघेल का बड़ा बयान
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Social Media)

Bhupesh Baghel on Opposition Meeting: पटना में विपक्षी पार्टियों की हुई अहम बैठक के एक दिन बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बड़ा बयान दिया। मुख्यमंत्री बघेल ने शनिवार (24 जून) को दुर्ग में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता विचार-विमर्श करेंगे। उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन, कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते मैं यही कह सका हूं कि 2024 लोकसभा चुनाव में अगर बहुमत आती है तो राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 'रानी दुर्गावती बलिदान दिवस' के मौके पर दुर्ग पहुंचे थे। यहां भूपेश बघेल को पारंपरिक मुकुट पहनाया गया। समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। सीएम भूपेश बघेल ने रानी दुर्गावती (CM Bhupesh Baghel on Rani Durgavati) के जीवन के बारे में बताया। उन्होंने कहा, रानी दुर्गावती से हमें सीख लेने की जरूरत है। समाज की हर नारी अगर रानी दुर्गावती की तरह बने तो राज्य का कल्याण हो जाए। बघेल ने आगे कहा, केंद्रीय गोंड़ महासभा (Gond samaj mahasabha) बेहतर काम कर रही है। छत्तीसगढ़ के विकास में समाज का बड़ा योगदान है।

'बीजेपी का पसीना छूट रहा'

याद दिला दें हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। दुर्ग में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा था। आज बघेल ने पलटवार करते हुए कहा, 'बीजेपी को भीड़ जुटाने में भी पसीना आ रहा है। पूरी ताकत लगाने के बावजूद 15,000 से अधिक लोग नहीं जुटे थे। इसका मतलब ये है कि, अब लोग महंगाई से और बेरोजगारी से त्रस्त है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं। किसान परेशान हैं। युवाओं के सामने रोजगार की समस्या है। खाद्य सामानों की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है।'

...तो राहुल जी है प्रधानमंत्री होंगे

भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी कई बातें कही। इसी दौरान उनके दिल की बात भी सामने आ गई। बघेल ने कहा, 'कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते मैं यही कह सका हूं कि 2024 लोकसभा चुनाव में अगर बहुमत आती है तो राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।'

बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रहा विपक्ष

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी पार्टियां अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ एकजुट होने में जुटी है। इसी एकजुटता की कवायद में विभिन्न विपक्षी पार्टियां बिहार की राजधानी पटना में एक छत के नीचे इकठ्ठा हुई। बैठक की मेजबानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। पटना बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू यादव, NCP चीफ शरद पवार और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन आदि शामिल हुए। विपक्षी एकता बैठक के बाद सभी दलों ने ऐलान किया कि, वो साथ-साथ हैं।

वहीं, बीजेपी ने तंज भरे लहजे में कहा कि, ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट नहीं हुए, बल्कि देश की तिजोरी लूटने के लिए एकजुट हुए हैं।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story