TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chhattisgarh ED Raid: छत्तीसगढ़ में ईडी ने फिर बढ़ाई सक्रियता, सीएम भूपेश बघेल के करीबियों के घर मारा छापा

Chhattisgarh ED Raid: ईडी ने राजधानी रायपुर में आज यानी बुधवार 23 अगस्त को कई महत्वपूर्ण लोगों के ठिकानों पर छापा मारा। जिनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा का घर भी शामिल है।

Krishna Chaudhary
Published on: 23 Aug 2023 12:19 PM IST (Updated on: 23 Aug 2023 12:31 PM IST)
Chhattisgarh ED Raid: छत्तीसगढ़ में ईडी ने फिर बढ़ाई सक्रियता, सीएम भूपेश बघेल के करीबियों के घर मारा छापा
X
Chhattisgarh ED Raid (photo: social media )

Chhattisgarh ED Raid: छत्तीसगढ़ उन राज्यों में शामिल है, जहां अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस शासित इस राज्य में संघीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एकबार फिर से अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। ईडी ने राजधानी रायपुर में आज यानी बुधवार 23 अगस्त को कई महत्वपूर्ण लोगों के ठिकानों पर छापा मारा। जिनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा का घर भी शामिल है। इसके अलावा सीएम बघेल के दो ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर भी रेड चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की विभिन्न टीमें सीएम भूपेश बघेल के करीबी अधिकारियों के घर अचानक दबिश देने पहुंची। उनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे। घर के सभी सदस्यों को एक जगह कर कार्रवाई शुरू की गई।

ईडी की एक टीम मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहाकर विनोद शर्मा के देवेंद्र नगर स्थित आवास पर पहुंची। इसके बाद एक टीम रायपुर में सीएम हाउस के पीछे स्थित आशीष वर्मा के घर रेड डालने पहुंची। रायपुर के अलावा भिलाई में भी दो ठिकानों पर रेड चल रही हैं। ईडी की टीम मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर और फर्नीचर कारोबारी विजय भाटिया के घर पहुंची हुई है। इन सभी ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सीएम ने पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना

चुनाव से पहले एक कांग्रेसी मुख्यमंत्री के करीबी अफसरों पर पड़ी ईडी की रेड से सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को लेकर सीधे पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री जी एवं अमित शाह जी ने मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज यानी बुधवार 23 अगस्त को 63वां जन्मदिन है। पक्ष और विपक्ष के नेताओं से मिल रही बधाईओं के बीच उनके करीबियों पर ईडी ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।

एक नजर उन पर जिनके खिलाफ चल रही रेड

प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। क्योंकि जिन लोगों के खिलाफ रेड पड़ी है, उन्हें सीएम भूपेश बघेल का काफी घनिष्ठ माना जाता है। मुख्यमंत्री के ट्वीट से भी इसकी पुष्टि हो चुकी है। इनमें सबसे बड़ा नाम है मुख्य़मंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा का। बीबीसी के पूर्व पत्रकार रहे वर्मा कथित अश्लील सीडी कांड को लेकर चर्चा में आए थे।

मुख्यमंत्री बघेल के जिन दो ओएसडी पर छापा पड़ा है, उनमें से एक मनीष बंछोर भिलाई स्टील प्लांट में काम करते हैं। इसके अलावा एक अन्य ओएसडी आशीष वर्मा को भी भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है। रायपुर में उनका घर सीएम हाउस के पास ही है। वहीं, केंद्रीय एजेंसी के रडार पर आए चौथे शख्स का नाम विजय भाटिया है, जो भिलाई शहर के नेहरू नगर ईस्ट में रहते हैं। पेशे से फर्नीचर कारोबारी भाटिया के पास कोई पद नहीं है लेकिन राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद उन्हें सुरक्षाकर्मी मुहैया कराया गया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर भूपेश बघेल सरकार सवालों के घेरे में हैं। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश में जुटी है। वहीं, कांग्रेस इसे केंद्रीय एजेंसियों का महज दुरूपयोग करार दी रही है।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story