×

Chhattisgarh ED Raid: ईडी का ताबड़तोड़ एक्शन, सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर मारा छापा

Chhattisgarh ED Raid: ईडी की विभिन्न टीमों ने रायपुर के अलावा रायगढ़, दुर्ग और भिलाई में सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के 8 ठिकानों पर दबिश दी है।

Krishna Chaudhary
Published on: 21 Aug 2023 12:22 PM IST (Updated on: 21 Aug 2023 1:09 PM IST)
Chhattisgarh ED Raid: ईडी का ताबड़तोड़ एक्शन, सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर मारा छापा
X
Chhattisgarh ED Raid (photo: social media )

Chhattisgarh ED Raid: विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़े छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी एकबार फिर एक्टिव हो गई है। सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी की विभिन्न टीमों ने एकसाथ राजधानी रायपुर समेत राज्य के अन्य शहरों में छापा मारा। टीम के निशाने पर सट्टा कारोबार से जुड़े लोग हैं। इनमें से कुछ राज्य की कांग्रेस सरकार में एक मंत्री के करीबी भी बताए जाते हैं।

खबरों के मुताबिक, ईडी की विभिन्न टीमों ने रायपुर के अलावा रायगढ़, दुर्ग और भिलाई में सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के 8 ठिकानों पर दबिश दी है। भूपेश बघेल सरकार के एक मंत्री के करीबी के यहां ईडी की रेज से सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ के जवानों की मदद ली गई है।

कहां-कहां पड़ी है रेड ?

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी रायपुर में तीन जगहों वॉलफोर्ट सिटी, स्वर्ण भूमि और अशोका रत्न में रेड मारी गई है। अशोका रत्न में ज्वैलरी शॉप और पेट्रोल पंप संचालक के दो ठिकानों पर छापेमारी की गई है। वहीं, भिलाई शहर के फरीदनगर में एक ट्रांसपोर्टर के ठिकाने पर रेड मारी गई है। इसके अलावा दुर्ग में जमीन की खरीद-बिक्री का करने वाले मोहम्मद सद्दाम उर्फ बच्चा खान के भिलाई स्थित घर पर जांच एजेंसी ने कार्रवाई की है।

भिलाई में ही रोहित उप्पल और सन्नी सतनाम के यहां ईडी की जांच चल रही है। वहीं दुर्ग के पद्मनाभपुर के सतीश चंद्राकर के यहां प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी करने पहुंची है। संघीय एजेंसी का आरोप है कि ये सभी सट्टा कारोबार से जुड़े हैं। इनके खिलाफ दुबई से पैसों के हवाले का लिंक मिला था।

छापेमारी की जद में मंत्री के करीबी भी

प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई की जद में आने वाले लोगों में शामिल बच्चा खान को राज्य सरकार के एक ताकतवर कैबिनेट मंत्री का करीबी माना जाता है। दुर्ग में जमीन के खरीद-फरोख्त का काम करने वाले खान कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के नजदीकी बताए जाते हैं। अकबर भूपेश बघेल सरकार में एक से अधिक कई अहम विभागों के मंत्री हैं। उनका कद कांग्रेस पार्टी में हाल ही में तब पढ़ा जब उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव घोषणा पत्र कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story