×

पुलिस कांस्टेबल की हत्या: शिविर से भाग गया था, नक्सलियों ने दिया हत्या को अंजाम

शिविर से भागे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान की हत्या के बाद दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्ल्व ने मंगलवार को बताया कि जिले के बोदली और कड़ेमटा गांव के मध्य जंगल से पुलिस ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के हवलदार कनेश्वर नेताम (32) का शव बरामद किया है।

Newstrack
Published on: 1 Sep 2020 1:26 PM GMT
पुलिस कांस्टेबल की हत्या: शिविर से भाग गया था, नक्सलियों ने दिया हत्या को अंजाम
X
पुलिस कांस्टेबल की हत्या: शिविर से भाग गया था, नक्सलियों ने दिया हत्या को अंजाम

रायपुर: नक्सल प्रभावित जिलों में अक्सर हत्या की ख़बरें आती रहतीं हैं। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में शिविर से भागे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान की हत्या हो गई है। पुलिस ने इसके पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आंशका जताई है।

हवलदार कनेश्वर नेताम छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान थे

शिविर से भागे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान की हत्या के बाद दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्ल्व ने मंगलवार को बताया कि जिले के बोदली और कड़ेमटा गांव के मध्य जंगल से पुलिस ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के हवलदार कनेश्वर नेताम (32) का शव बरामद किया है।

अभिषेक पल्ल्व ने बताया कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 22वीं बटालियन का जवान नेताम का पिछले महीने उसके गृह जिले कांकेर से बोदली शिविर में तबादला किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नेताम का तबादला होने के बाद वह 25 अगस्त को बोदली शिविर आया तथा 28 अगस्त को वह बगैर किसी को बताए कहीं चला गया। बाद में वह वापस नहीं लौटा।

ये भी देखें: कानपुर देहात: डीएम ने अवैध खनन करने वालों पर कसी नकेल, दिए ये आदेश

नेताम की खोज में पुलिस दल को रवाना किया गया था

उन्होंने बताया कि जवान के लापता होने के बाद दूसरे दिन उसकी खोज में पुलिस दल को रवाना किया गया था। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उसने करीब के घोटिया गांव में किसी के घर में खाना खाया था तथा एक ग्रामीण ने उसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मालेवाही गांव स्थिति शिविर तक पहुंचाया था, लेकिन नेताम शिविर तक नहीं गया और वहां से भाग गया।

नेताम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि जंगल में पहुंचने के बाद नेताम को नक्सलियों ने पकड़ लिया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं। उसका शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी देखें: दलित उत्पीड़न के विरोध में ‘आप’ के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, लाठीचार्ज

पुलिस अधिकारी के अनुसार शव के पास से कोई पर्चा बरामद नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पल्लव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि नेताम इससे पहले भी गीदम में तैनाती के दौरान ड्यूटी से बिना बताए कहीं चला गया था और दो-तीन दिनों बाद लौट आया था।

Newstrack

Newstrack

Next Story