×

पबजी गेम खेलने पर मां की डांट के बाद बच्चे ने की आत्महत्या

मल्कानगिरी थाने के निरीक्षक के संजीव रेड्डी ने बताया कि छात्र की 10वीं की परीक्षा चल रही थी जिसकी वजह से उसकी मां ने सोमवार को यह गेम खेलने की वजह से उसे डांटा था। इसके बाद छात्र ने अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और एक तौलिये के सहारे छत के पंखे से लटककर फांसी लगा ली।

Roshni Khan
Published on: 3 April 2019 2:00 PM IST
पबजी गेम खेलने पर मां की डांट के बाद बच्चे ने की आत्महत्या
X

हैदराबाद: हैदराबाद में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने पबजी खेलने पर डांटे जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस 16 वर्षीय छात्र को ऑनलाइन गेम प्लेयर्स अननॉन बैटलग्राउंड्स (पबजी) की लत लगी हुई थी। वह अपने माता-पिता के फोन पर यह गेम खेलता था।

ये भी देखें:जयाप्रदा: जिसने राजेश खन्ना के साथ एक गाने में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी…

मल्कानगिरी थाने के निरीक्षक के संजीव रेड्डी ने बताया कि छात्र की 10वीं की परीक्षा चल रही थी जिसकी वजह से उसकी मां ने सोमवार को यह गेम खेलने की वजह से उसे डांटा था। इसके बाद छात्र ने अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और एक तौलिये के सहारे छत के पंखे से लटककर फांसी लगा ली।

ये भी देखें:शामली से भाजपा विधायक, कांग्रेस नेता के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसके अभिभावकों ने दरवाजा तोड़ दिया और उसे फंदे से लटका पाया। छात्र को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story