TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

LAC पर फायरिंग: आसमान में मंडराएंगे अपाचे हेलिकॉप्टर, भारतीय सेना तैयार

चीन के सैनिकों की बढ़ती एक्टिविटी से तनाव अब भी बरक़रार है। चीन भारतीय सैनिकों को उकसाने का भी काम कर रहे हैं। और अभी-अभी पता चला है कि चीन के सैनिकों ने हवाई फायरिंग भी की है। जिसकी जानकारी आर्मी चीफ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी है।

Newstrack
Published on: 8 Sept 2020 12:00 PM IST
LAC पर फायरिंग: आसमान में मंडराएंगे अपाचे हेलिकॉप्टर, भारतीय सेना तैयार
X
LAC पर फायरिंग: आसमान में मंडराएंगे अपाचे हेलिकॉप्टर, भारतीय सेना तैयार

नई दिल्ली: चीन अपनी कर्ज नीति का सहारा लेकर भारत के खिलाफ, पड़ोसी देशों नेपाल और पाकिस्तान को हमेशा से भड़काता रहा है। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। चीन के सैनिकों की बढ़ती एक्टिविटी से तनाव अब भी बरक़रार है। चीन भारतीय सैनिकों को उकसाने का भी काम कर रहे हैं। और अभी-अभी पता चला है कि चीन के सैनिकों ने हवाई फायरिंग भी की है। जिसकी जानकारी आर्मी चीफ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी है।

हमला करने वाले वाहनों को अपग्रेड का काम चालू

सीमा पर तनाव को देखते हुए अब भारतीय सेना (Indian Army) अपने उन हमला करने वाले वाहनों को अपग्रेड करने में जुटी है, जो रात को काम नहीं कर सकते। इब इन वाहनों में नाइट विज़न लगाया जाएगा, ताकि आधी रात को भी इनका इस्तेमाल किया जाए। वहीं, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भी फाइटर जेट उतारने की तैयारी शुरू हो गई है। किश्तवाड़ में सोमवार को पहली बार लड़ाकू अपाचे (Apache) हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई। इलाके के हेलीपैड पर दो अपाचे हेलिकॉप्टर उतारने के साथ ही पायलटों ने पूरे क्षेत्र का जायजा लिया।

India landed Fighter chopper apache on lac-2

छोटे हेलीपैड का निर्माण

बता दें कि भारत से चीन की दूरी लगभग 210 किलोमीटर की है। पाडर इलाका पार करते ही लद्दाख की सीमा शुरू हो जाती है। जजंस्कार इलाका पाडर के साथ लगता है। इसके अलावा कश्मीर संभाग के अनंतनाग जिले और हिमाचल प्रदेश की सीमा भी किश्तवाड़ जिले के साथ लगती है। ऐसे में यह क्षेत्र महत्वपूर्ण हो जाता है। यहां एक छोटे हेलीपैड का निर्माण भी होना है, जिसके लिए भूमि चिह्नित की गई है। उसका काम भी जल्द शुरू हो सकता है।

ये भी देखें: हरदोई बना आत्मनिर्भर भारत की मिसाल, गांववासियों ने बनाया लकड़ी का पुल

14 मिसाइलों को एक साथ दाग सकता है अपाचे हेलिकॉप्टर

भारतीय वायु सेना की शान अपाचे हेलिकॉप्टर लगातार चार से पांच घंटे तक ऑपरेशन में शामिल हो सकता है। इसके जरिए करीब 14 मिसाइलों को एक साथ दागा जा सकता है। सितंबर, 2015 में भारतीय वायुसेना ने बोइंग और अमेरिकी सरकार के साथ 3 बिलियन डॉलर की डील की थी, जिसमें 22 अपाचे लड़ाकू विमान और 15 चिनूक हेलिकॉप्टर लेने की डील हुई थी। चिनूक हेलिकॉप्टर की पहली खेप भी इसी साल भारतीय वायुसेना में शामिल हुए और हाल ही में अपाचे हेलिकॉप्टर की खेप भी वायुसेना के बेड़े में शामिल हुई है।

भारतीय सेना की बढ़त को लेकर चीन बौखलाया हुआ है

भारत-चीन के बीच लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय सेना की बढ़त को लेकर चीन बौखलाया हुआ है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) 29-30 अगस्त की रात लेक स्पांगूर के पास घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। इसके बाद भारतीय सेना ने इलाके की ऊंची चोटी पर भी दोबारा कब्जा जमा लिया, जिसकी खबर बीजिंग पहुंची तो हंगामा खड़ा हो गया। अब इस मामले में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीनी सेना और अधिकारियों से काफी नाराज हैं।

india china tensan

ये भी देखें: काला टॉप और हेल्मेट टॉप पर भारत के कब्जे से डरा चीन, बौखलाहट में कर रहा फायरिंग

अरुणाचल को भारत का हिस्सा नहीं मानता चीन

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में बॉर्डर से चीन की सेना (PLA) द्वारा पांच भारतीयों के अपहरण करने के मामले में चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह अरुणाचल को भारत का हिस्सा नहीं मानता। चीन ने स्पष्ट कहा कि वह अरुणाचल को हमेशा से ही चीन के दक्षिणी तिब्बत का इलाका मानता आया है। भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी ज़िले से पांच लोगों के 'पीपुल्स लिबरेशन आर्मी' (पीएलए) के सैनिकों द्वारा कथित तौर पर अपहरण किए जाने के मुद्दे को चीनी सेना के समक्ष उठाया था। जिसके बाद चीन की तरफ से ये बयान दिया गया है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story