×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गलवान जैसी झड़प का था चीन का इरादा, रॉड और भाला लेकर की थी घुसपैठ

चीन के करीब 50 सैनिक रेजांग ला के उत्तर में स्थित मुखपारी चोटी के पास काफी आक्रामक तरीके से आगे बढ़े थे। वे रेनजांग ला और मुखपारी चोटी के इलाकों से भारतीय सैनिकों को हटाना चाहते थे।

Shivani
Published on: 8 Sept 2020 9:13 PM IST
गलवान जैसी झड़प का था चीन का इरादा, रॉड और भाला लेकर की थी घुसपैठ
X

अंशुमान तिवारी

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच चल रहे सैन्य विवाद में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। चीनी सेनाओं को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना की ओर से मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। इस बीच खुलासा हुआ है कि रेजांग ला इलाके में चीनी सैनिक खतरनाक साजिश को अंजाम देना चाहते थे। उनकी योजना गलवान में हुई हिंसक झड़प जैसी घटना को अंजाम देने की थी मगर भारतीय सेना ने चीनी मंसूबों को पूरी तरह नाकाम कर दिया। रेजांग ला इलाके में घुसपैठ करने वाले चीनी सैनिकों की तस्वीरें इस बात की तस्दीक करती हैं कि चीनी सेना का मंसूबा काफी खतरनाक था।

धारदार हथियारों से लैस थे चीनी सैनिक

सूत्रों का कहना है कि चीन के करीब 50 सैनिक रेजांग ला के उत्तर में स्थित मुखपारी चोटी के पास काफी आक्रामक तरीके से आगे बढ़े थे। वे रेनजांग ला और मुखपारी चोटी के इलाकों से भारतीय सैनिकों को हटाना चाहते थे। चीनी सैनिकों के मंसूबों को इस बात से ही समझा जा सकता है कि ये सैनिक रॉड, भाला और धारदार हथियारों से लैस थे और उनका मंसूबा गलवान जैसी हिंसक झड़प को अंजाम देना था।

Special Frontier Force of india-3

घटना के बाद चीन की बेशर्मी

भारतीय सेना की ओर से दिए गए मुंहतोड़ जवाब के बाद चीनी सैनिक वापस अपने कदम खींचने को मजबूर हो गए मगर इसके बाद चीन ने बेशर्मी दिखाते हुए भारतीय जवानों पर ही एलएसी का उल्लंघन करने का आरोप मढ़ दिया। चीन ने आरोप लगाया है कि भारतीय जवानों ने सीमा पार करके चीनी सेना पर हमले का प्रयास किया। चीन के इन आरोपों को का जवाब भारतीय सेना की ओर से दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः चीन ने भारतीय छात्रों को भेजा नोटिस, दिए ये निर्देश, पढ़ाई को लेकर ये फैसला

भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि हम क्षेत्र में शांति और स्थिरता स्थापित करने में जुटे हुए हैं मगर इसके साथ ही हम राष्ट्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

पूरी दुनिया को गुमराह कर रहा चीन

भारतीय सेना की ओर से स्पष्ट किया गया है कि चीन अपने नागरिकों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों को गुमराह करने की कोशिश में जुटा हुआ है। सेना की ओर से एलएसी पर चीन की उत्तेजक गतिविधियों का खुलासा भी किया गया है।

India-China Clash

सेना ने स्पष्ट किया है कि भारतीय जवानों ने न तो एलएसी लांघी और न ही किसी आक्रामक साधनों का सहारा लिया। सेना ने कहा कि हम एलएसी पर पैदा हुए विवाद के शांतिपूर्ण समाधान और सेनाओं को पीछे हटाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ेंःभारत का ‘सीक्रेट हथियार’: नाम से ही डरा चीन, करगिल युद्ध में किया था कमाल

सेना ने किया चीन को बेनकाब

आर्मी ने चीन को बेनकाब करते हुए कहा है कि 7 सितंबर को हुई घटना के दौरान चीनी सैनिकों ने एलएसी पर हमारे फॉरवर्ड पोजिशन के करीब पहुंचकर आक्रामकता दिखाने की कोशिश की। रोके जाने पर चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों को उकसाने के लिए फायरिंग की।

china

सेना की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का उल्लंघन करने में जुटी हुई है। चीन दोनों देशों के बीच हुई वार्ताओं में बनी सहमति का भी उल्लंघन कर रहा है।

जून में हुई थी गलवान में झड़प

दोनों देश की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में 14 और 15 जून की रात हिंसक झड़प हुई थी जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। भारतीय सेना की ओर से भी चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया गया था और उसके भी कई सैनिक मारे गए थे।

ये भी पढ़ेंःआखिर सीमा पर भाला और धारदार हथियार लेकर चीनी सैनिक ये क्या कर रहे हैं?

हालांकि अभी तक चीन की ओर से मारे गए सैनिकों के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है मगर अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इस हिंसक झड़प के दौरान चीन के करीब 35 सैनिक मारे गए थे। इस घटना के बाद भी चीन झूठ बोलने की अपनी पुरानी आदत से बाज नहीं आया था और उसने भारतीय जवानों को ही घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani

Shivani

Next Story