×

'खराब संविधान भी अच्छा होता है, जब इसे चलाने वाले अच्छे हों', भीमराव आंबेडकर का जिक्र कर बोले CJI चंद्रचूड़

CJI Chandrachud on Indian Constitution: सीजेआई चंद्रचूड़ ने ये बातें 'डॉ. बीआर आंबेडकर की अधूरी विरासत' विषय पर छठे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान कही।

aman
Report aman
Published on: 23 Oct 2023 7:11 PM IST (Updated on: 23 Oct 2023 7:27 PM IST)
CJI Chandrachud on Indian Constitution
X

CJI Chandrachud (Social Media) 

CJI Chandrachud on Indian Constitution : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ (CJI D Y Chandrachud) ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर (B R Ambedkar) के 'संविधानवाद' पर दिए गए विचार की सराहना की। सीजेआई ने कहा, 'संविधान चाहे कितना भी बुरा हो, वह तभी अच्छा साबित हो सकता है, जब इसके कामकाज के लिए जिम्मेदार लोग अच्छे हों।'

आपको बता दें, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने ये टिप्पणी 'डॉक्टर बीआर आंबेडकर की अधूरी विरासत' विषय पर छठे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान की। ये सम्मेलन अमेरिका के ब्रैंडिस यूनिवर्सिटी, वॉलथम, मेसाचुसेट्स (Brandeis University, Waltham, Massachusetts) में आयोजित किया गया था।

भीमराव आंबेडकर के 'संविधानवाद' पर चर्चा

सीजेआई चंद्रचूड़ ने अपने संबोधन में डॉ भीमराव आंबेडकर के 'संविधानवाद' के विचार पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, 'यह हाशिए पर रहने वाले समूहों के सामाजिक (Social), आर्थिक (Economic) और राजनीतिक सशक्तिकरण (political empowerment) को बढ़ावा देकर भारतीय समाज को बदलने में सहायक है।'

ये भी पढ़ें ...SC Collegium: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम पर सीजेआई चंद्रचूड़ का अहम बयान, बोले- 'ये कहना गलत है कि जजों का मूल्यांकन...'

'न्याय की खोज' के लिए प्रकाश स्तंभ

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud Quotes) ने आगे कहा कि, 'आंबेडकर की विरासत आधुनिक भारत के संवैधानिक मूल्यों को आकार दे रही है। ये सभी के लिए 'न्याय की खोज' के लिए एक प्रकाश स्तंभ के रूप में काम कर रही है।'

CJI को मिला 'अवार्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप'

ज्ञात हो कि, सीजेआई चंद्रचूड़ को शनिवार को हार्वर्ड लॉ स्कूल (Harvard Law School) के सेंटर 'ऑन लीगल प्रोफेशन' द्वारा 'Award for Global Leadership' से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार की घोषणा 11 जनवरी, 2023 को हुई थी।

ये भी पढ़ें ..PM Modi on Constitution Day: संविधान दिवस पर पीएम मोदी बोले, भारत का संविधान इसकी सबसे बड़ी ताकत

'संविधान कितना भी अच्छा क्यों न हो, उसका...'

डीवाई चंद्रचूड़ ने डॉ अंबेडकर का हवाला देते हुए कहा, 'जिन्होंने कहा था कि संविधान कितना भी अच्छा क्यों न हो, उसका खराब होना तय है, क्योंकि जिन लोगों को इस पर काम करने के लिए बुलाया जाता है, वे बहुत खराब होते हैं।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story