×

Mamata Banerjee News: 'हम केंद्रीय जांच एजेंसियों के सामने नहीं झुकाएंगे सिर', CM ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर निशाना

CM Mamata Banerjee On Modi Govt: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'हम देश में धर्म के आधार पर किसी भी तरह के बैर के खिलाफ हैं'।

Aman Kumar Singh
Published on: 21 Aug 2023 11:54 AM GMT (Updated on: 21 Aug 2023 12:04 PM GMT)
CM Mamata Banerjee
X
CM Mamata Banerjee (Social media)

CM Mamata Banerjee On Modi Govt: लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं नेताओं की बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में सोमवार (21 अगस्त) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ममता बनर्जी ने कहा, 'हम केंद्रीय जांच एजेंसियों के सामने अपना सिर नहीं झुकाएंगे।'

वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'मैं धर्म के आधार पर किसी भी तरह के बैर के खिलाफ हूं।' सीएम ममता ने अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'देश में समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के लिए पैसे खर्च किये जा रहे हैं।' उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि, 'बीजेपी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के खिलाफ कांग्रेस और माकपा का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है।'

अभिषेक बनर्जी को नहीं मिली SC से राहत

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ये बयान ऐसे समय आया है जब 21 अगस्त को ही भर्ती अनियमितता (Recruitment Irregularities) मामले में सर्वोच्च न्यायालय से उनके भतीजे और TMC नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को राहत नहीं मिली है।

ED-CBI से पूछताछ से अंतरिम राहत देने से इनकार

इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने अभिषेक बनर्जी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट के फैसले को पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। मगर, शीर्ष अदालत ने भी राज्य सरकार की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया।

सांप्रदायिक तनाव के लिए बीजेपी की फंडिंग

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए पैसा खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने ये भी दावा किया कि हाल ही में जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक नए छात्र की मौत में CPI(M) समर्थित संगठन शामिल था। सीएम बनर्जी ने ये बातें नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, वह धर्म के आधार पर किसी भी तरह की दुश्मनी के खिलाफ हैं। उन्होंने आगे कहा, देश में समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए पैसा खर्च किया जा रहा है। बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) भड़काने के लिए कुछ अल्पसंख्यक नेताओं को फंडिंग कर रही है।'

अभिषेक बनर्जी का मामला क्या है?

आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाला (Teacher Recruitment Scam, WB) मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने जांच एजेंसियों को अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee Case) के संबंध में जांच जारी रखने की इजाजत दी थी। बीते महीने ही अभिषेक ने कोलकाता हाई कोर्ट के ED जांच जारी रखने के आदेश के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उस समय भी शीर्ष अदालत ने कोई राहत नहीं दी थी। शीर्ष अदालत ने कहा था कि कोलकाता हाई कोर्ट ने मामले में जांच न रोककर सही फैसला किया है।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story