×

CM नीतीश राजेंद्र नगर स्टेडियम सौंप सकते है BCCI को लेकिन...मामला बच्चों का हैं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार बीसीसीआई की परिकल्पना और नक्शे के अनुसार पटना स्थित राजेंद्र नगर स्टेडियम का जीर्णोद्धार कर उसे न्यूनतम किराये पर क्रिकेट संस्था को उपलब्ध करा सकती है।

Roshni Khan
Published on: 29 Jun 2019 6:49 AM GMT
CM नीतीश राजेंद्र नगर स्टेडियम सौंप सकते है BCCI को लेकिन...मामला बच्चों का हैं
X
CM नीतीश राजेंद्र नगर स्टेडियम सौंप सकते है BCCI को लेकिन...मामला बच्चों का हैं

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार बीसीसीआई की परिकल्पना और नक्शे के अनुसार पटना स्थित राजेंद्र नगर स्टेडियम का जीर्णोद्धार कर उसे न्यूनतम किराये पर क्रिकेट संस्था को उपलब्ध करा सकती है।

ये भी देंखे:कांगो में खान का एक हिस्सा ढहने से 43 लोगों की मौत

बिहार विधानसभा स्थित अपने कक्ष में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश ने कहा, ‘‘प्रदेश सरकार बीसीसीआई की परिकल्पना और नक्शे के मुताबिक अपने स्तर पर पटना के राजेंद्र नगर स्टेडियम का जीर्णोद्धार कर उसे न्यूनतम किराए पर उपलब्ध करा सकती है।’’

ये भी देंखे:ट्रम्प बोले-सऊदी अरब के वली अहद कर रहे हैं ‘बेहतरीन काम’

उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई की बिहार इकाई (बिहार क्रिकेट एसोसियेशन) चाहती है इस स्टेडियम पर उसका अधिकार हो, जो संभव नहीं है क्योंकि स्टेडियम उन्हें सौंप देने से इलाके के बच्चों के खेलने के लिए जगह नहीं बच पाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार अपनी राशि लगाकर उसे साधारण न्यूनतम किराए पर उपलब्ध करा सकती है।

ये भी देंखे:सरकारी बैठकों में अब मिलेगा लाई-चना और खजूर, बन्द होगा चाय-बिस्किट

यह राज्य सरकार की ही संपत्ति रहेगी और इस संबंध में कला संस्कृति एवं युवा विभाग को सुझाव दे दिया है।’’ नीतीश ने कहा, ‘‘बीसीसीआई के मानक के अनुसार सरकार मोईनुल हक स्टेडियम (राजेंद्र नगर स्टेडियम) का जीर्णोद्धार करेगी, जिस पर 100 करोड़ रुपये की लागत आयेगी और यह खर्च प्रदेश सरकार ही वहन करेगी।’’

ये भी देंखे:आखिर ट्रम्प क्यों मिलना चाहते हैं किम से, जाने क्या है वजह

उन्होंने कहा कि नालंदा के राजगीर में बन रहा स्टेडियम (जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच खेले जा सकते हैं) 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की परियोजना है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story