×

योगी के मंत्री ने पाकिस्तान के योहाना व कनेरिया का भारत में किया स्वागत, जानिए क्यों

यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया विवाद पर बड़ा बयान दिया है। रजा ने कहा कि कनेरिया और यूसुफ योहाना जैसे लोगों का भारत में स्वागत है।

suman
Published on: 27 Dec 2019 10:47 PM IST
योगी के मंत्री ने पाकिस्तान के योहाना व कनेरिया का भारत में किया स्वागत, जानिए क्यों
X

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया विवाद पर बड़ा बयान दिया है। रजा ने कहा कि कनेरिया और यूसुफ योहाना जैसे लोगों का भारत में स्वागत है।

यह पढ़ें....CAA के खिलाफ यूपी हिंसा में गिरफ्तार निर्दोषों को रिहा करने की उठी मांग

उन्होंने कहा, 'दिनेश कनेरिया को दानिश बना दिया गया। यूसुफ योहाना को मोहम्मद यूसूफ बना दिया गया। जब इतने प्रतिष्ठित लोगों के साथ इस तरह का भेदभाव किया गया है तो पाकिस्तान में आम नागरिकों को कितना प्रताड़ित किया जाता है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसे प्रताड़ित लोगों कहते हैं वो हमारे देश की नागरिकता के लिए आवेदन करें, हम ससम्मान हिंदुस्तान की नागरिकता प्रदान करेंगे।



पूरा मामला

गुरुवार 26 दिसंबर को पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की टीम से खेल चुके एक हिंदू खिलाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने एक टीवी चैट शो में कहा था कि पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया हिंदू था और इस वजह से उसके साथ भेदभाव किया जाता था।

शोएब ने एक चैट शो में टीम के खिलाड़ी दानिश कनेरिया को लेकर यह तक कहते थे कि वो दानिश कनेरिया के साथ खाना क्यों खाते हैं। शोएब ने कहा, 'दानिश हिंदू था। इसलिए इसी चैट शो में मौजूद राशिद लतीफ ने भी माना कि यूसुफ योहाना को भी ड्रेसिंग रूम में काफी तंग किया जाता था क्योंकि वो ईसाई थे।जब तक वह इस धर्म में रहे उन्हें लगातार परेशान किया जाता रहा। हालांकि बाद में उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और मोहम्मद यूसुफ बन गए।

यह पढ़ें....नई दवा की खोज: इस इंजेक्शन के बाद पुरुषों को नसबंदी की नहीं पड़ेगी जरूरत

इस खुलासे के बाद पूर्व क्रिकेटर व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कहा कि हिंदू होने के कारण साथी खिलाड़ियों का बुरा बर्ताव झेलने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के इस बयान ने पाकिस्तान का असली चेहरा दिखा दिया है।



suman

suman

Next Story