×

रात 12 बजे से यहां पूरी तरह हो जाएगा लॉकडाउन, सिर्फ ये दुकानें ही खुलेंगी

मध्यप्रदेश में कोरोना ने तेजी से पैर परासना शुरू कर दिया है। इंदौर के बाद अब प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। भोपाल में तीन आईएएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 5 April 2020 8:35 PM IST
रात 12 बजे से यहां पूरी तरह हो जाएगा लॉकडाउन, सिर्फ ये दुकानें ही खुलेंगी
X

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना ने तेजी से पैर परासना शुरू कर दिया है। इंदौर के बाद अब प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। भोपाल में तीन आईएएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। साथ ही चार जमाती भी यहां कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। भोपाल कलेक्टर ने इसे देखते हुए रविवार रात 12 बजे से भोपाल को पूरी तरह से लॉक करने का निर्णया लिया है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भोपाल तरुण पिथोड़े के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सतीश कुमार एस ने धारा 144 के अंतर्गत संशोधित आदेश जारी कर 5 अप्रैल रविवार रात 12 बजे से भोपाल को पूरी तरह लॉकडाउन करने के आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें...बड़ा खुलासा! जब चीन में तबाही मचा रहा था कोरोना, तभी लाखों लोग पहुंच गए थे US

आदेश में साफ किया गया है कि अब भोपाल पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। करोद मंडी भी 5 अप्रैल से आगामी आदेश तक बंद रहेगी। व्यापारी किसानों से सब्जी आदि खरीद कर नगर निगम के माध्यम से बिक्री करेंगे। किराना दुकान और अन्य दुकानों को दी गई छूट समाप्त कर दी गई है।

आदेश जारी कर कहा गया है कि अधीकृत होम डिलीवरी के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। केवल दवाई की दुकान ही खुली रहेंगी। होम डिलीवरी, दूध और मेडिकल दुकानें इस दौरान खुले रहेंगे। भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि दवा और दूध दुकानों पर भी एक व्यक्ति से ज्यादा नहीं जा सकता है। शासकीय कार्य के लिए अतिआवश्यक सेवा में लगे हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें...कोरोना वायरस: भारत में ठीक हुआ ब्रिटिश नागरिक, कहा- ऐसा इलाज तो…

भोपाल में 30 मार्च से ही कर्फ्यू लागू था। उसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे थे। अब इसके मद्देनजर अब जिला प्रशासन ने उसमें संशोधन किया है और भोपाल को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। सभी ग्रॉसरी स्टोर अब अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें...पीएम मोदी ने की लाइटें बुझाने की अपील, Twitter पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

तो वहीं मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर भोपाल एम्स के निदेशक से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचत की। शिवराज ने कहा कि यह जानकर मुझे काफी संतोष हुआ कि भोपाल में स्थिति नियंत्रण में है और जो पॉजिटिव मरीज हैं, उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। हम सब इसी तरह डटकर इस लड़ाई को लड़ें, जीतें और दुनिया के सामने उदाहरण बनें।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story