×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हार पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने कल बुलाई विपक्ष की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

करारी हार के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस बवंडर उठा है। राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं। इस बीच कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है।

Dharmendra kumar
Published on: 30 May 2019 9:42 AM IST
हार पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने कल बुलाई विपक्ष की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
X

नई दिल्ली: करारी हार के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस बवंडर उठा है। राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं। इस बीच कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है।

दरअसल लोकसभा चुनावों में हार का सामना करने के बाद कांग्रेस ने अपनी हार के संभावित कारणों पर चर्चा करने के लिए 31 मई को संसद में विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़ें...वॉशिंगटन: रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए अमेरिकी दूत करेंगे भारत की यात्रा

विपक्षी पार्टियां संसद सत्र के लिए अपनी रणनीति पर भी विचार-विमर्श कर सकती हैं। संसद का सत्र छह जून से शुरू होने की संभावना है। बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट मशीनों में कथित विसंगतियों के मुद्दे पर भी चर्चा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें...अब लोकसभा चुनाव का तमाशा दूर से देखने वालों पर चलेगा डंडा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे और इसके अगले दिन कांग्रेस ने यह बैठक बुलाई गई है। लोकसभा में कांग्रेस का नेता चुनने के लिए आगामी एक जून को पार्टी संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है।

भाषा



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story