TRENDING TAGS :
कांग्रेस ने ‘येदियुरप्पा डायरी’ की लोकपाल जांच की मांग की
पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने एक डायरी का वीडियो जारी करते हुए यह आरोप लगाया कि येदियुरप्पा ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को करोड़ों रुपये दिए।
नई दिल्ली: कांग्रेस ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से जुड़ी कथित डायरी के मामले में सोमवार को नए सिरे से दावा किया कि अब वह मूल डायरी ही सामने आ गई है तथा इस मामले में लोकपाल को स्वत: संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए।
ये भी देखें:18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में वोट नहीं कर पाएंगे राहुल द्रविड़
पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने एक डायरी का वीडियो जारी करते हुए यह आरोप लगाया कि येदियुरप्पा ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को करोड़ों रुपये दिए।
सिब्बल द्वारा जिस डायरी का वीडियो जारी किया गया उसकी प्रामाणिकता की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है। उनके आरोप पर भी फिलहाल भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि उनके कार्यकाल में कोई घोटाला नहीं हुआ। जबकि ऐसा नहीं है। येदियुरप्पा डायरी के बारे में हमने पहले भी बात की थी। अब हम आपके सामने वह मूल डायरी रख रहे हैं।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘जब भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार के बारे में कुछ सामने आता है तो प्रधानमंत्री जी खामोश रहते हैं।’’
सिब्बल ने कहा, ‘‘ इस डायरी से साफ है कि भाजपा की केंद्रीय समिति के लोगों को पैसे दिए गए। हमने यह मांग की थी कि इसमें जांच होनी चाहिए। लोकपाल की पहली जांच यही होनी चाहिए। इस बारे में प्रधानमंत्री और मंत्रियों से सवाल करने चाहिए।’’
एक सवाल के जवाब में सिब्बल ने कहा कि लोकपाल को इस डायरी पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू करनी चाहिए।
ये भी देखें:सीवीसी को भ्रष्ट कर्मचारियों पर मुकदमा चलाने के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार
उन्होंने कहा, ‘‘ इस पर प्रधानमंत्री को जवाब देने चाहिए। अगर प्रधानमंत्री कहते हैं कि येदियुरप्पा जी ने झूठ बोला है तो येदियुरप्पा को गिरफ्तार करना चाहिए। अगर यह सत्य है तो इसमें शामिल लोगों को जवाब देना होगा।’’
(भाषा)