×

'आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी, हम INDIA हैं...' विपक्षी गठबंधन पर PM मोदी के वार पर राहुल गांधी का पलटवार

Parliament Monsoon Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए कहा था, कि 'विपक्ष बिखरा हुआ है। उसकी हताशा दिख रही है। विपक्ष के रवैये से ऐसे लग रहा है कि उन्हें लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है।

Aman Kumar Singh
Published on: 25 July 2023 3:33 PM IST (Updated on: 25 July 2023 3:39 PM IST)
आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी, हम INDIA हैं... विपक्षी गठबंधन पर PM मोदी के वार पर राहुल गांधी का पलटवार
X
राहुल गांधी और पीएम मोदी (Social Media)

Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र में मंगलवार (25 जुलाई) को वार-पलटवार देखने को मिला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi vs PM Modi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विपक्षी गठबंधन पर दिए बयान पर करारा जवाब दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी आप जो चाहें कह लें, हम INDIA हैं'।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय दल की बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन (I.N.D.I.A) पर हमला बोला था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'इंडिया' नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता है। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी 'इंडिया' लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है।' पीएम के इसी संबोधन पर राहुल ने पलटवार किया।

'मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी। हम भारत हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम राज्य के सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।'

क्या कहा था प्रधानमंत्री मोदी ने?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए कहा था, कि 'विपक्ष बिखरा हुआ है। उसकी हताशा दिख रही है। विपक्ष के रवैये से ऐसे लग रहा है कि उन्हें लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'INDIA' नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता है। वो तो ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन (Indian Mujahideen) के नाम में भी 'इंडिया' है।

खड़गे बोले-... इंडिया मीन्स 'ईस्ट इंडिया'

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भी प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'इतने सारे प्रतिनिधि संसद में 4 दिन से रूल- 267 के तहत नोटिस दे रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब इस सदन में केंद्र की बीजेपी सरकार के दौरान ही '267' के तहत चर्चा हो चुकी है। कांग्रेस सरकार में भी 267 के तहत चर्चा होती रही है। मगर, आज मणिपुर जल रहा है। वहां बलात्कार हो रहे हैं। आज हम मणिपुर की बातें कर रहे हैं, तो प्रधानमंत्री 'ईस्ट इंडिया' की बात कर रहे हैं। खड़गे बोले, इंडिया मीन्स 'ईस्ट इंडिया' बोल रहे हैं।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story