×

सुनिश्चित हो कि अगले चरणों में मतदान केंद्रों पर नहीं आएं शिकायतें: कांग्रेस

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान ईवीएम एवं मतदता सूची से जुड़ी शिकायतों की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव आयोग सुनिश्चित करे कि आगे के चरणों में इस तरह की शिकायतें नहीं आएं।

Dharmendra kumar
Published on: 11 April 2019 10:30 PM IST
सुनिश्चित हो कि अगले चरणों में मतदान केंद्रों पर नहीं आएं शिकायतें: कांग्रेस
X

नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान ईवीएम एवं मतदता सूची से जुड़ी शिकायतों की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव आयोग सुनिश्चित करे कि आगे के चरणों में इस तरह की शिकायतें नहीं आएं।

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, 'सभी को और विशेष रुप से चुनाव आयोग को सब चीजों को संज्ञान लेना चाहिए, जो आज हुआ... 7-8 चरण के चुनाव में ये दोहराया ना जाए। मेरे पास कई विचित्र और बहुत गंभीर शिकायतें हैं।'

यह भी पढ़ें...दलितों को वोट देने से रोकने के BSP के आरोप को EC ने किया खारिज

उन्होंने कहा, 'बिजनौर में बूथ नंबर 16 में जब कांग्रेस का बटन दबता था तो कमल पर वोट जाता था। जम्मू और कश्मीर के पुंछ में लोकसभा में ईवीएम पर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह वाला बटन काम नहीं कर रहा है। इसका ट्वीट हुआ है, उमर अब्दुल्ला ने भी किया है और लोगों ने भी किया है।'

यह भी पढ़ें...पहले चरण का मतदान खत्म, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में 81 प्रतिशत तक वोटिंग

उन्होंने कहा, 'भविष्य के लिए किसी और चरण में ये चीजें ना दोहराई जाएं, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।'

भाषा



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story