×

कांग्रेस विधायक ने इस तरह किया सीएए का विरोध, जानकर हो जाएंगे हैरान

Deepak Raj
Published on: 10 Jan 2020 5:33 PM IST
कांग्रेस विधायक ने इस तरह किया सीएए का विरोध, जानकर हो जाएंगे हैरान
X

गांधी नगर। सीएए, एनपीआर और एनआरसी का राजनीतिक विरोध पिछले कई हफ्तों से देश भर में चल रहा है। अब सीएए के विरोध के लिए कांग्रेस विधायक ने एक अनोखा तरीका निकाला है।

कांग्रेस विधायक ने खून से लिखे पोस्टर

कांग्रेस के जमालपुर के विधायक इमरान खेड़ावाला ने अपने खून से लिखे पोस्टर पर boycott NRC/ CAA (एनआरसी / सीएए का बहिष्कार करें) लिख दिया। उन्होंने गुजरात विधानसभा में एक दिन के सत्र के जरिए सीएए को विधानसभा में पास करने के सरकार के फैसले के खिलाफ अपना विरोध जताया है।

ये भी पढ़े-ममता ने एनआरसी व सीएए को लेकर किया बड़ा ऐलान, कल से करेंगी ये काम

गौरतलब है कि नागरिक संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में 10 जनवरी को गुजरात विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र चल रहा है। इस सत्र में कांग्रेस विधायक किसानों जनता के मुद्दों को उठा रहे हैं।

केरल ने इसे लागू नहीं करने का ऐलान किया है

वहीं केरल सरकार ने विधानसभा में CAA के खिलाफ प्रस्ताव पेश कर केरल में इसे लागू नहीं करने का ऐलान कर दिया है। यहीं नहीं राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी कैबिनेट मीटिंग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर चर्चा की थी।

ये भी पढ़े-एनआरसी व सीएए को लेकर विपक्षी दलों में दरार, ममता ने कही ये बात

उस कैबिनेट मीटिंग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को राज्य में इसे लागू न करने पर चर्चा हुई थी। जिसको देखते हुए गुजरात सरकार इस कानून को जल्द से जल्द लागू करने का प्लान बना रही है।

गुजरात सरकार ने सीएए को लेकर विशेष सत्र बुलाया है

जानकारी के अनुसार गुजरात में नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने के लिए विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस सत्र में गुजरात सरकार विधानसभा CAA के समर्थन में विधेयक पारित करने की तैयारी कर रही है।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story