×

कांग्रेस VS कांग्रेस : 370 पर अपनी ही पार्टी पर बरस पड़े हुड्डा

हमारी पार्टी ने अपना रास्ता खो दिया है। यह वह कांग्रेस नहीं है जो पहले हुआ करती थी। जब स्वाभिमान और देशभक्ति की बात आती है तो मैं किसी के साथ समझौता नहीं करूंगा।'

SK Gautam
Published on: 18 Aug 2019 6:48 PM IST
कांग्रेस VS कांग्रेस : 370 पर अपनी ही पार्टी पर बरस पड़े हुड्डा
X

नई दिल्ली: धारा- 370 के विषय में अब हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में महा परिवर्तन रैली में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'जब सरकार कुछ अच्छा करती है तो मैं उनका समर्थन करता हूं।

ये भी देखें : सीएम योगी ने गोरखपुर को दिया 55.30 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

उन्होंने कहा कि मेरे कई सहयोगियों ने अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के फैसले का विरोध किया। हमारी पार्टी ने अपना रास्ता खो दिया है। यह वह कांग्रेस नहीं है जो पहले हुआ करती थी। जब स्वाभिमान और देशभक्ति की बात आती है तो मैं किसी के साथ समझौता नहीं करूंगा।'

ये भी देखें :पीएम मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे से स्वदेश लौटे, यात्रा को बताया यादगार

हुड्डा ने कहा कि मैं एक देशभक्त परिवार में पैदा हुआ हूं। जो लोग अनुच्छेद 370 का विरोध करते हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं, 'वसूलों पर जहां आंच आए, वहां टकराना जरूरी है, जो जिंदा है तो जिंदा दिखना जरूरी है।'



SK Gautam

SK Gautam

Next Story