×

घट रहे कोरोना केस: कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, अगले दो महीने महत्वपूर्ण

भारत में कोरोना महामारी के बारे में आईआईटी, कानपुर ने एक अनुमान लगाया है कि जनवरी 2021 तक देश में कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ 45 लाख से ज्यादा हो जायेगी यानी अगले दो महीनों में करीब 70 लाख केस और आ जायेंगे।

Newstrack
Published on: 1 Nov 2020 2:57 PM IST
घट रहे कोरोना केस: कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, अगले दो महीने महत्वपूर्ण
X
घट रहे कोरोना केस: कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, अगले दो महीने महत्वपूर्ण

नील मणि लाल

लखनऊ: भारत में अब तक कोरोना वायरस के 81,84,082 मामले आ चुके हैं और 1,22,149 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना संक्रमण घट-बढ़ रहा है। मिसाल के तौर पर 31 अक्टूबर को 46,715 नए केस आये जबकि 26 अक्टूबर को 36,838 केस आये थे और 28 अक्टूबर को 49,912 केस आये। फिलहाल नए संक्रमण की संख्या रोजाना 50 हजार से नीचे ही है लेकिन सरकार ने चेताया है कि त्योहारी सीजन और सर्दियों के आगमन के साथ कोरोना के केस एकदम से बढ़ सकते हैं। इसीलिए लोगों से बहुत सावधान रहने की अपील की जा रही है।

डेढ़ करोड़ हो जायेंगे केस

भारत में कोरोना महामारी के बारे में आईआईटी, कानपुर ने एक अनुमान लगाया है कि जनवरी 2021 तक देश में कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ 45 लाख से ज्यादा हो जायेगी यानी अगले दो महीनों में करीब 70 लाख केस और आ जायेंगे। आईआईटी के शोधकर्ताओं ने 22 सितम्बर तक भारत में कोरोना संक्रमण के डेटा का ध्ययान किया है साथ ही फ़्रांस, स्पेन, इटली, स्विटज़रलैंड, तुर्की, नीदरलैंड, बेल्जियम और जर्मनी की स्थिति और आंकड़ों का भी अध्ययन किया है। इस आधार पर ये अनुमान लगाया गया है कि जनवरी तक रोजाना 81 हजार केस आ सकते हैं।

corona in india-2

ये भी देखें: देश में दौड़ा खतरा: दूसरी लहर से दहशत में आया देश, लोग कर रहे पलायन

दिल्ली में बढ़ रहे मामले

एक तरफ जहां देश में एक्टिव मामलों में कमी आई है तो वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 5,062 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3.86 लाख को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना मरीजों के संक्रमित होने की दर बढ़कर 11.42 प्रतिशत हो गई है।

लगातार चौथे दिन दिल्ली में एक दिन में पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 5,891 मामले शुक्रवार को सामने आये थे। वहीं, गुरुवार यानी 29 अक्टूबर को 5,739 नए मामले सामने आए थे। इससे पहले 28 अक्टूबर को कोरोना के 5,673 मामले सामने आए थे।

ये भी देखें: स्थापना दिवस 2020: ईसा से भी पुराना है आंध्र प्रदेश का इतिहास

corona in india-3

आंकड़े की बात

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे। 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है। वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे। मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख होने में 12 दिन लगे थे। 60 से 70 लाख होने में इसे 13 दिन लगे। 70 से 80 लाख होने में 19 दिन लगे।

देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Newstrack

Newstrack

Next Story