×

क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव महिला से रेप, आरोपी भी है संक्रमित

 महाराष्ट्र के पनवेल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां के कोंन गांव कोविड क्वारनटीन सेंटर में गुरुवार रात को एक महिला के साथ बलात्कार हुआ । बलात्कार करने वाला आरोपी और पीड़िता, दोनों कोरोना मरीज हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 17 July 2020 7:53 PM IST
क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव महिला से रेप, आरोपी भी है संक्रमित
X

मुंबई : नवी मुंबई के पनवेल इलाके में क्‍वारंटाइन सेंटर में एक 40 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिमा के साथ रेप की घटना सामने आई है। कोरोना की पुष्टि होने के बाद महिला को क्‍वारंटान सेंटर में रखा गया था। ऐसा बताया जा रहा है क‍ि आरोपी भी संक्रमण का इलाज करा रहा है। हालांकि पीड़िता महिला रुम में थी। आरोपी ने महिला के रूम में जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्‍कार के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि कोरोना संक्रमित होने के कारण उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

यह पढ़ें...Defence Minister Rajnath Singh की ललकार, Ladakh में जाकर China को कहा…

कोविड क्वारनटीन सेंटर में रेप

पनवेल पुलिस के अनुसार यहां के कोंन गांव में इंडिया बुल्स की खाली इमारतों में पनवेल और नवी मुंबई महानगर पालिका ने कोविड क्वारनटीन सेंटर बनाया है यहां कोरोना संक्रमित आरोपी और पीड़िता को कुछ दिनों पहले ही क्वारनटीन सेंटर में रखा गया था। जांच में यह सामने आया कि पीड़िता और आरोपी दोनों एक दूसरे को नहीं जानते। कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्हें एक ही वार्ड में रखा गया था। फिलहाल पुलिस महिला के आरोपों की जांच कर रही है ।

पुलिस उपायुक्त अशोक दुधे ने बताया कि क्वारनटीन सेंटर में एक महिला को कोरोना होने के बाद भर्ती किया गया था। इसी सेंटर में आरोपी का भी इलाज चल रहा था। घटना सामने आने के बाद बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, आरोपी कोरोना संक्रमित होने के कारण अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

यह पढ़ें...केपी ओली को BJP नेता ने बताया चीन का कुत्ता, कहा- भीख मांग चला रहा नेपाल

वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी है। पुलिस क्वारनटीन सेंटर में मौजूद डॉक्टर्स और मरीजों से पूछताछ कर रही है लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story