TRENDING TAGS :
24 घंटे में कोरोना ने ले ली 577 लोगों की जान, 50 हजार से अधिक नये केस आये सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले पांच सप्ताह से लगातार नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है और फिलहाल यह 6 लाख से नीचे पहुंच गया है।
नई दिल्ली: भारत में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना के 50 हजार 357 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 577 लोगों की मौत हो गई। ये आंकड़े खुद स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जारी किये हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 84,62,081 पहुंच गया है वहीं, अब तक 1,25,562 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश के अंदर अभी कोरोना के 5,16,632 एक्टिव केस हैं, वहीं, 78,19,887 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है। जबकि 24 घंटे में कोरोना से 53,920 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।
24 घंटे में कोरोना ने ले ली 577 लोगों की जान, 50 हजार से अधिक नये केस आये सामने(फोटो:सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें…सुप्रीम कोर्ट से आजम खान के बेटे को मिली राहत, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा?
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले पांच हफ्तों से औसत नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में नए केस की औसत संख्या 73,000 से अधिक थी जो अब 46,000 मामलों तक आ गयी है। नए मामलों में से 79 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ती जा रही है। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है।
अगर हम बात करें बीते 24 घंटे की तो देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 50,000 या उससे कम नए मामले सामने आ रहे हैं, जबकि रोज 54,000 से अधिक मरीज उपचार के उपरांत ठीक हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें…दीपावली पर योगी का बड़ा तोहफा, पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर
24 घंटे में कोरोना ने ले ली 577 लोगों की जान, 50 हजार से अधिक नये केस आये सामने (फोटो:सोशल मीडिया)
कोरोना के एक्टिव मामलों के लगातार आ रही कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले पांच सप्ताह से लगातार नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है।
भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है और फिलहाल यह 6 लाख से नीचे पहुंच गया है। देश में अभी कोरोना के 5,16,632 एक्टिव केस हैं, वहीं, 78,19,887 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से 53,920 मरीज ठीक हुए हैं।
ये भी पढ़ें…आम आदमी बना बादशाह: 40 हज़ार योद्धाओं के बराबर था ये योद्धा
दोस्तो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।