×

भारतीय रेलवे ने तैयार किया इतना सस्ता वेंटिलेटर, कीमत है सिर्फ इतनी

कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने भी अपना योगदान दिया है और लोगों की जान बचाने के लिए सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है।

Shreya
Published on: 6 April 2020 12:58 PM IST
भारतीय रेलवे ने तैयार किया इतना सस्ता वेंटिलेटर, कीमत है सिर्फ इतनी
X
भारतीय रेलवे ने तैयार किया इतना सस्ता वेंटिलेटर, कीमत है सिर्फ इतनी

नई दिल्ली: पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। भारत में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या ने 4 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि 109 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि इन मरीजों में से करीब ढाई सौ से ज्यादा लोग रिकवर भी हो चुके हैं और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

भारतीय रेलवे ने तैयार किया सस्ता वेंटिलेटर

कोरोना से जल्द से जल्द निपटने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कई सारी कंपनियां वेंटिलेटर के निर्माण में लगी हुई हैं। इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने भी अपना योगदान दिया है और सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है।

यह भी पढ़ें: ऐसे मिलेगी राहत: लॉकडाउन मुक्त होंगे ये जिले, तैयारी की गई ये रणनीति

हजारों की जान बचाने में होगा मदद

भारतीय रेलवे ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है। ये वेंटिलेटर हजारों की संख्या में लोगों की जान बचाने में मददगार सिद्ध हो सकता है। इस सस्ते वेंटिलेटर को कपुरथला रेल डिब्बा कारखाना ने विकसित किया है। अब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research- ICMR) से इसे मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

देश में जीवनरक्षक वेंटिलेटर की भारी कमी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में जीवनरक्षक वेंटिलेटर की भारी कमी है। अभी देश में अधिकतम 57 हजार वेंटिलेटर ही उपलब्ध है। हालांकि अगर ये कोरोना का संक्रमण इसी तरह फैलता रहा तो आने वाले समय में 1.10 लाख से 2.20 लाख तक वेंटिलेटर की जरुरत पड़ सकती है। अभी उपलब्ध वेंटिलेटर की कीमत 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक है।

यह भी पढ़ें: कोरोना की मार झेल रहे US से जंग का एलान, इस देश ने तैनात की मिसाइलें और तोपें

बहुत कम है जीवनरक्षक वेंटिलेटर की कीमत

रेलवे के डिब्बा कारखाने (RCF) के महाप्रबंधक रविंदर गुप्ता ने बताया कि रेलवे की तरफ से तैयारी की गई जीवनरक्षक वेंटिलेटर की कीमत बिना कंप्रेसर करीब 10 हजार रुपये होगी। उन्होंने कहा कि अगर ICMR की तरफ से वेंटिलेटर को मंजूरी दे दी जाती है तो हमारे पास रोजाना 100 वेंटिलेटर बनाने के संसाधन मौजूद हैं। महाप्रबंधक ने कहा कि वेंटिलेटर को RCF की टीम ने तैयार किया है। इसमें मरीज के श्वसन को चलाने के लिए एक वॉल्व लगाया गया है। साथ ही जरूरत के हिसाब से इसके आकार में बदलाव भी किया जा सकता है। यह वेंटिलेटर बिना आवाज किये चलता है।

बाजार में उपलब्ध वेंटिलेटर की तुलना में काफी कम है कीमत

RCF के महाप्रबंधक रविंदर गुप्ता ने कहा कि आज हमने कुछ आखिरी परीक्षण किए हैं और अब हमारे पास पूरी तरह से चलने लायक आपातकालीन वेंटिलेटर है। जिसकी लागत बाजार में उपलब्ध सामान्य वेंटिलेटर की तुलना में एक तिहाई है। उन्होंने कहा कि अगर हम इसमें कुछ इंडिकेटर्स भी लगा देते हैं तो भी इसकी कीमत 30 हजार रुपये से अधिक नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना जंग में हुए शामिल, ऐसे करेंगे देश की मदद



Shreya

Shreya

Next Story