×

कोरोना वायरस: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की उड़ीं धज्जियां, केंद्र ने मंगा जवाब

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का पालन नहीं किए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आपत्ति जताई है। गैरजरूरी सामानों से जुड़ी दुकानों के खुले रहने और...

Ashiki
Published on: 11 April 2020 2:49 PM GMT
कोरोना वायरस: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की उड़ीं धज्जियां, केंद्र ने मंगा जवाब
X

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का पालन नहीं किए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आपत्ति जताई है। गैरजरूरी सामानों से जुड़ी दुकानों के खुले रहने और धार्मिक जमावड़े की इजाजत दिए जाने पर गृह मंत्रालय ने ऐतराज जताया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में अधिकारियों के बजाय नेता द्वारा राशन बांटा जा रहा है, जिसके गृह मंत्रालय ने यहां के मुख्य सचिव और डीजीपी को खत लिखकर जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: कन्नौज में मिला संक्रमित युवक, गाँव से एक किमी का दायरा सील

सोशल डिस्टेंसिंग का भी हो रहा उल्लंघन

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है पश्चिम बंगाल में सब्जी, मछली और मांस बाजारों पर किसी तरह का अंकुश नहीं लगाया गया है और इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया जा रहा है। मंत्रालय ने इस खत में लिखा, 'सुरक्षा एजेंसियों से मिल रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का असर धीरे-धीरे घट रहा है। राज्य सरकार की तरफ से दी जा रहीं छूट का दायरा बढ़ता ही जा रहा है।'

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री बोले- सामाजिक दूरी सबसे कारगर दवा, हुईं एक लाख से ज्यादा कोरोना जांचें

गैरजरूरी सामानों की दुकानें भी खुली

खत में मंत्रालय ने कहा कि गैरजरूरी सामानों से जुड़ी दुकानों को भी खुलने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा कोलकाता के राजा बाजार, नरकेल डांगा, तोपसिया, मेटियाबुर्ज, गार्डेनरीच, इकबालपुर और मनिकटाला में सब्जी, मछली और मटन मार्केट में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए भीड़ उमड़ रही है।

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय का एलान: कोरोना के खिलाफ जंग में किया गया दान CSR में शामिल, जानिए ये क्या है

Ashiki

Ashiki

Next Story