×

दिल्ली में कयामतः हर घंटे इतनी मौतें, सरकार में अफरा तफरी

दिल्ली में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ़्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े सामने आए हैं, जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते 131 लोगों की मौत हो गई ।

Monika
Published on: 19 Nov 2020 9:34 AM IST
दिल्ली में कयामतः हर घंटे इतनी मौतें, सरकार में अफरा तफरी
X
दिल्ली में 131 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ़्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े सामने आए हैं, जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते 131 लोगों की मौत हो गई । वही 7,486 नए केस सामने आए हैं।

कोरोना को दी मात

लेकिन अच्छी बात ये है कि 6,901 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल कर ली है। नए मामले आने के बाद अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों बढ़कर 5,03,084 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ दिल्ली में फिलहार 42,458 एक्टिव केस है. वही 4,52,683 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की है। जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 7,943 लोगों की मौत रिकॉर्ड हो चुकी है।

सीएम केजरीवाल ने दिलाया भरोसा

बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना के मरीज़ कई दिनों से बढ़ रहे हैं। वही कोरोना के बेड्स के हालात ठीक हैं, कुछ नीजी अस्पतालों को छोड़ कर बेड्स खली हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन बेड्स के अलावा आईसीयू बेड्स की कमी हो गई है। वह बेड्स कम पड़ गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि वह कोशिश कर रहे है कि बेड्स की कमी को पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें…काशी की वर्षों पुरानी परंपरा, कालि‍या नाग के अहंकार का श्रीकृष्ण ने कि‍या मर्दन

मिलेंगे इतने आईसीयू बेड्स

वही जीटीबी अस्पताल का दौरा करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के आईसीयू बेड की कमी को पूरा करने के लिए हर तरह के इंतज़ाम किए जा रहे हैं। जहा जीटीबी अस्पताल प्रशासन भी 238 आईसीयू बेड्स तुरंत बढ़ाने को तैयार हो गया है। शुक्रवार तक ये बेड्स जुड़ जाएंगे। हेल्थ मिनिस्टर सतेंद्र जैन बाक़ी अस्पतालों के साथ भी मीटिंग की है। जिसमे 663 और आईसीयू बेड्स अगले कुछ दिनों में बढ़ जाएंगे। 750 बेड्स केंद्र सरकार डीआरडीओ में देने जा रही है। जिसके बाद कुल आईसीयू बेड्स की संख्या 1400 हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें…पुलिस को बड़ी कामयाबी: रांची से 5 उग्रवादी गिरफ्तार, सरगना की तलाश जारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story