TRENDING TAGS :
Corona Virus Latest Update: क्या फिर भारत में लौटा रहा कोरोना? 126 दिन बाद 1 दिन में मिले 800 नए मामले, केरल में सबसे अधिक मौत
Corona Virus Update: बीते 24 घंटों में जिन चार लोगों की कोविड-19 से मौत हुई हैं, उसमें झारखंड और महाराष्ट्र 1-1 और केरल राज्य से 2 लोगों की मौतें शामिल हैं। वहीं, देश में कोरोना मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
Corona Virus Update: भारत में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लगता है कि कोरोना वायरस फिर से पैर पसाना शुरू कर दिया है। इसका ताजा आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय की कोरोना वायरस की रिपोर्ट से मिला है। 126 दिन बाद देश में एक दिन में कोविड-19 के 800 से अधिक नए मामलें दर्ज हुए हैं और इस दौरान 4 लोगों को कोरोना महामारी से मौतें हुई हैं। कोरोना के नए मामले सामने आते ही देश में एक्टिव केसों की संख्या में भी बढ़ गई हैं और यह बढ़कर अब 4.46 करोड़ पहुंच गई है।
126 दिन बाद आए एक साथ इतने नए मामलें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश भर में कोविड-19 के 843 नए मामले दर्ज हुए हैं। बीते 126 दिन बाद इतनी भारी संख्या में कोरोना के नए मामले आते ही देश में सक्रिय मामलों (कोरोना के नए मरीज) की संख्या बढ़कर 5,389 हो गई। इसी के साथ देश का केसलोड बढ़कर 4.46 करोड़ (4,46,94,349) हो गया है। मंत्रालय के मुताबिक, नए मामले सामने आने के साथ बीते 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना से 4 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना से मारने वाले की संख्या बढ़कर 5,30,799 हो गई है।
सबसे अधिक कोरोना से केरल में हुईं मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में जिन चार लोगों की कोविड-19 से मौत हुई हैं, उसमें झारखंड और महाराष्ट्र 1-1 और केरल राज्य से 2 लोगों की मौते शामिल हैं, जबकि कोरोना मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। 5,839 पर सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। देश में कोविड-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई। अब तक भारत में कोरोना से 4,41,58,161 लाख ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 टीके की 220.64 करोड़ खुराकें दी गई हैं।
वहीं, शुक्रवार को इज़राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि दो लोग जो विदेश से लौटे थे, उनमें पहले से अज्ञात कोविड वैरिएंट पाया गया था। इन दोनों व्यक्ति में कोरोना का BA.1 (ओमिक्रॉन) और संक्रामक BA.2 वेरिएंट का कॉम्बिनेशन है। हालांकि पिछले एक हफ्ते में ओमिक्रॉन संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन BA.2 के बढ़ते संक्रमण ने इज़राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के बीच चिंता पैदा कर दी है।
इन वजहों में आ रहे कोरोना के नए केस
हाल ही में कई रिपोर्टों के हवाले से विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में कोविड-19 मामलों में हालिया उछाल के पीछे कोविड-19 का XBB.1.16 संस्करण हो सकता है। इसके अलावा जब से देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के मामले सामने आएं हैं, तब से कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है।
छह राज्यों को जारी हुए निर्देश
देश में कोरोना के नए मामले और H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़े केस को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सतर्क हो गया है। मंत्रालय ने गुरुवार को छह राज्यों- महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक से सख्त परीक्षण, ट्रैकिंग, उपचार और टीकाकरण का पालन करने करने का आग्रह किया है।