×

Covaxin-Covishield में ज्यादा असरदार कौन, इनके साइड इफेक्ट्स, जानें सबकुछ

1 मार्च से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फ्रेज़ में 60 साल से अधिक उम्र वाले साथ ही 45 साल से ऊपर के गंभीर बिमारियों से पीड़ित लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

Monika
Published on: 3 March 2021 9:01 AM IST
Covaxin-Covishield में ज्यादा असरदार कौन, इनके साइड इफेक्ट्स, जानें सबकुछ
X
कोवैक्सिन और कोविशील्ड वैक्सीनेशन: जानें क्या है इसके साइड इफेक्ट्स, किसे नहीं लगवानी चाहिए

नई दिल्ली: 1 मार्च से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फ्रेज़ में 60 साल से अधिक उम्र वाले साथ ही 45 साल से ऊपर के गंभीर बिमारियों से पीड़ित लोगों को टीका लगाया जा रहा है। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाया। वही दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने वैक्सीन का डोज लिया।

इन सबके बावजूद अब भी लोगों में वैक्सीन को लेकर दर बना हुआ है। लोग पहले ये कंफर्म कर लेना चाहते है कि जो वैक्सीन वो लगवाने जा रहे है उससे उनके शरीर में कौन से लक्षण दिखाई देते हैं। आइए जानते हैं कोविशील्ड और कोवैक्सीन से क्या साइड इफ़ेक्ट हो सकते है साथ ही किन लोगों को कौन से वैक्सीन लगवानी चाहिए..

कोवैक्सीन किसे नहीं लगवानी है..

-एलर्जी, बुखार, ब्लड से जुड़ी बीमारी, खून पतला हो इन्हें कोवैक्सीन नहीं लेनी चाहिए

-कोई दावा ले रहे हो, जो इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है

-प्रेग्नेंट महिलाओं, ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली मां, हाल ही में कोई दूसरी वैक्सीन लगा चुकी

-स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं पाए जाने पर भी

कोवैक्सीन के साइड इफेक्ट्स

-इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द, सूजन, लाल निशान, खुजली, ऊपरी बांह में कठोरता, इंजेक्शन लगे हाथ में कमजोरी, शरीर में दर्द, सिरदर्द, बुखार, अस्वस्थता, कमजोरी, चकत्ते, मतली, उल्टी शामिल है।

-ऐसा बहुत कम संभव है कि टिका गंभीर एलर्जी रिएक्शन का कारण बने. एक गंभीर प्रतिकूल घटना के संकेतों में सांस लेने में कठिनाई, चेहरे और गले में सूजन, तेजी से दिल की धड़कन, पूरे शरीर पर चकत्ते, चक्कर आना और कमजोरी शामिल हैं।

कोविशील्ड किसे नहीं लगवानी है..

-जिन लोगों को किसी दवा, भोजन, किसी वैक्सीन के बाद एलर्जी का गंभीर रिएक्शन होता है।

-बुखार होता है, खून की बीमारी, खून पतला होता है

-जो ऐसी दवा पर होते हैं जो इम्यून सिस्टम को इफेक्ट करता है

-गर्भवती हैं या गर्भवती होने का प्लान बना रही हैं, ब्रेस्ट फीडिंग महिलाओं को

-जिन लोगों ने एक और एंटी-कोविड वैक्सीन ली है

ये भी पढ़ें...कचरे से बनेंगी सड़कें: दिल्ली नगर निगम ने की तैयारी, जानें कहां से हो रही शुरूआत

कोविशील्ड के साइड इफेक्ट्स

-सामान्य साइड इफेक्ट्स में दर्द, गर्मी, लाल निशान, खुजली, सूजन,

-थकावट महसूस करना, ठंड लगना या बुखार महसूस करना, सिरदर्द, बीमार महसूस करना (मतली), जोड़ों में दर्द या मांसपेशियों में दर्द दर्द, इंजेक्शन वाली जगह पर गांठ, बुखार, बीमार होना (उल्टी), फ्लू जैसे लक्षण, जैसे हाई टेंपरेचर, गले में खराश, नाक बहना, खांसी और ठंड लगना भी सामान्य साइड इफेक्ट्स में शामिल है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा ने बंद किये बाहरी कामगारों के रास्ते, लोकल को 75 फीसद आरक्षण

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story