×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमण दर बढ़कर 6.66% हुआ

Corona Cases in Delhi: बीते 24 घंटे में यानी शुक्रवार को कोरोना के 152 नए मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले गुरूवार को 117 और बुधवार को 84 मामले आए थे।

Krishna Chaudhary
Published on: 25 March 2023 1:27 PM IST
Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमण दर बढ़कर 6.66% हुआ
X
Coronavirus in Delhi (photo: social media )

Corona Cases in Delhi: गर्मी के दस्तक के साथ ही देशभर में कोरोना के नए मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे अधिक नए केस निकलकर आ रहे हैं। दिल्ली में 10 मार्च से लगातार कोरोना के मामले में बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में यानी शुक्रवार को कोरोना के 152 नए मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले गुरूवार को 117 और बुधवार को 84 मामले आए थे। दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 6.66% हो गया है।

हालांकि, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है। शुक्रवार को कोरोना के 74 मरीज ठीक भी हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 424 है। जिसमें से 22 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं। 11 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और जिसमें एक वेंटिलेटर पर है। दिल्ली में अब तक 20 लाख से अधिक केस मिल चुके हैं, इनमें से 26524 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली के अस्पताल अलर्ट

कोरोना के नए मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली में सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी कोरोना के दूसरे और तीसरे लहर में मची तबाही का गवाह है, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग इस बार चौंकन्ना है। कोरोना के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा के मामले भी बढ़ रहे हैं।

दिल्ली नगर निगम ने अस्पतालों में दवाओं और ऑक्सीजन के पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने की सलाह दी है। साथ ही अस्पातलों को वेंटिलेटर और अन्य उपकरण भी तैयार रखने को कहा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर फौरन इसे इस्तेमाल किया जा सके।

देश में कोरोना के मामले

गुरूवार को देश में कोरोना के 1249 नए केस सामने आए थे। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 7980 हो गई। 925 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे। डेली पॉजिटिविटी रेट 1.19 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत है।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story