×

Live: दिल्ली में होम आइसोलेशन वालों को नहीं जाना होगा कोविड सेंटर, LG का फैसला वापस

कोरोना के सबसे ज्यादा 16,922 केस मिले हैं। एक दिन में 418 मरीजों की जान भी गई है। ऐसे में संक्रमितों की संख्या 4 लाख 73 हजार 105 हो गई है।

Shivani Awasthi
Published on: 25 Jun 2020 10:24 AM IST
Live: दिल्ली में होम आइसोलेशन वालों को नहीं जाना होगा कोविड सेंटर, LG का फैसला वापस
X

लखनऊ: कोरोना के सबसे ज्यादा 16,922 केस मिले हैं। एक दिन में 418 मरीजों की जान भी गई है। ऐसे में संक्रमितों की संख्या 4 लाख 73 हजार 105 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना के अब एक लाख 86 हजार 514 एक्टिव केस हो गए हैं। कोरोना वायरस से अब तक 14 हजार 894 मरीजों की जान गई है। राहत की बात ये है कि 2 लाख 71 हजार 696 मरीज रिकवर हो गए हैं।

कोरोना वायरस Live Updates

नई दिल्ली: होम आइसोलेशन वालों को नहीं जाना होगा कोविड सेंटर, LG का फैसला वापस

दिल्ली में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर जाना अनिवार्य नहीं होगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल अपने पुराने फैसल से पीछे हट गए हैं जिसमें कहा गया था कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे शुरुआती पांच दिनों के लिए कोविड केयर सेंटर में रखना अनिवार्य ही होगा। गुरुवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया है।

हैदराबाद स्थित कंपनी हेटरो ने रेमडेसिवीर का जेनेरिक वर्जन कोविफोर के नाम से बनाया

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। कोरोना वायरस की जेनेरिक दवा पांच राज्‍यों को भेज दी गई है। हैदराबाद स्थित कंपनी हेटरो ने रेमडेसिवीर का जेनेरिक वर्जन कोविफोर के नाम से बनाया है। कंपनी ने 20,000 वायल की पहली खेप दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्‍यों में भेजी हैं जो कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद, जहां ये कंपनी है, वहां भी दवा की पहली खेप यूज होगी। हेटरो के मुताबिक, कोविफोर का 100 मिलीग्राम का वायल 5,400 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने अगले तीन-चार हफ्तों में एक लाख वायल तैयार करने का टारगेट सेट किया है।

ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य विभाग की आई शामत, करें ये काम वरना चलेगा योगी का डंडा

हमारे अस्पताल में नहीं हुआ कोरोनिल का क्लीनिकल ट्रायल, बयान से पलटे बीएस तोमर

योग गुरु बाबा रामदेव के द्वारा कोरोना के इलाज में प्रयुक्त होने के लिए निर्मित कोरोनिल का क्लीनिकल ट्रायल संबंधित अपने दिए गए बयान से पलटते हुए कहा कि हमारे अस्पताल में नहीं हुआ कोरोनिल का क्लीनिकल ट्रायल नही हुआ है ।

24 घंटों कोरोना वायरस के सर्वाधिक 16,922 नए मामले, जबकि 418 लोगों की मौत हुई है: स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सर्वाधिक 16,922 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 418 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 73 हजार 105 हो गई है। इसमें से 1,86,514 एक्टिव केस हैं, अब तक 2,71,697 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक 14,894 लोगों की जान जा चुकी है।

24 घंटों में कोरोना केस का टूटा रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 16 हजार 922 नए मामले आए। वहीं 418 संक्रमित मरीजों की मौत मात्र एक दिन में हो गयी।

ये भी पढ़ेंः कोरोना का अजीबोगरीब मामला: पहली बार आया ऐसा केस, डॉक्टर्स हैरान


भारत के टॉप 5 कोरोना संक्रमित राज्य

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। राज्य महामारी से बुरी तरह प्रभावित है। महाराष्ट्र में 62 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली है और तीसरे नंबर पर तमिलनाडु आता है। इसके अलावा, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

corona patients


दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले

दिल्ली सरकार ने राजधानी में मरीजों की संख्या 70 हजार से अधिक होने की पुष्टि की है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 69528 होने की जानकारी दी है। इस लिहाज से दिल्ली ने मुंबई को भी कोविड 19 के आंकड़ों में पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ेंः चीन की नई चाल: अब कर रहा यहां घुसपैठ, ऐसे रच रहा भारत के खिलाफ साजिश


मध्यप्रदेश में 187 नए मामले सामने आए

मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण में 187 नए मामले सामने आए हैं, जबकि नौ मरीजों की मौत हुई और 138 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 12,448 है। इनमें से 9,473 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 2,441 सक्रिय मामले हैं और 534 लोगों की मौत हो चुकी है।


हिमाचल प्रदेश में 31 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में 31 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 807 हो गई है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story