×

कोरोना का आंकड़ा 9 लाख के पार, कम्यूनिटी ट्रांसमिशन पर हर्षवर्धन ने कही ये बड़ी बात

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। देश में मरीजों का आंकड़ा 9 लाख से ऊपर पहुंच चुका है। लोगों को अब कम्युनिटी स्प्रेड का डर सता रहा है। वही केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस पर अपनी राय देश की जनता के सामने रखी है।

Newstrack
Published on: 14 July 2020 6:30 AM GMT
कोरोना का आंकड़ा 9 लाख के पार, कम्यूनिटी ट्रांसमिशन पर हर्षवर्धन ने कही ये बड़ी बात
X

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। देश में मरीजों का आंकड़ा 9 लाख से ऊपर पहुंच चुका है। लोगों को अब कम्युनिटी स्प्रेड का डर सता रहा है।

वही केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस पर अपनी राय देश की जनता के सामने रखी है।

हर्षवर्धन ने कहा कि देश में संक्रमण का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है। एक इंटरव्यू में कहा कि आज की तारीख तक देश में कहीं भी कोरोना का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ और आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं।

कोरोना वायरस तोड़ रहा रिकाॅर्ड, देश में फिर लगेगा लाॅकडाउन?

आंकड़े पुष्टि करते हैं, कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं : हर्षवर्धन

मंत्री ने कहा- 'यह हो सकता है कि कुछ हिस्सों में लोकल ट्रांसमिशन हो जैसे धारावी, जहां हमने अच्छी तरह से नियंत्रण हासिल किया और इसकी चर्चा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की।

मैं देश को एक बार फिर पूरे आत्मविश्वास, दृढ़ निश्चय के साथ कह रहा हूं कि देश में कहीं भी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं है। मैं जो कह रहा हूं आंकड़े भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं।'

जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि 'कुछ राज्य कह रहे हैं कि जो मामले आ रहे हैं वे उनकी शुरुआत के बारे में नहीं जानते ऐसे में केंद्र सरकार कम्यूनिटी ट्रांसमिशन घोषित करने से पीछे क्यों हट रही है?'

कोरोना वायरस पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कही ये चौंकाने वाली बात

कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की कोई तय परिभाषा नहीं: हर्षवर्धन

इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- 'फिलहाल कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की कोई तय परिभाषा नहीं है। हमारे जो आंकड़े हैं और हमने संक्रमण की स्थिति का जो आकलन किया उसके हिसाब से, हम हर बार इस सवाल का जवाब देने और जांच करने की कोशिश करते हैं और अंततः हमारे सामने जो परिणाम आता वह यह है कि देश में कहीं भी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हैं।'

कोरोना वायरस तोड़ रहा रिकाॅर्ड, देश में फिर लगेगा लाॅकडाउन?

Newstrack

Newstrack

Next Story