×

भारत में टूटा कोरोना का रिकार्ड, 24 घंटे में सामने आए इतने ज्यादा केस

भारत में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के रोज बड़ी संख्या में नये केस सामने आ रहे हैं। सोमवार को देश भर में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 22 लाख 68 हजार 675 के पार पहुंच गई।

Newstrack
Published on: 11 Aug 2020 11:33 AM IST
भारत में टूटा कोरोना का रिकार्ड, 24 घंटे में सामने आए इतने ज्यादा केस
X
कोरोना के मरीजों की जांच करते हुए फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के रोज बड़ी संख्या में नये केस सामने आ रहे हैं। सोमवार को देश भर में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 22 लाख 68 हजार 675 के पार पहुंच गई।

जबकि महज 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार 601 नए मामले सामने आए हैं और 871 लोगों की जान गई है।

अगर हम स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट पर गौर करें तो देश में अब तक कोरोना के 6 लाख 39 हजार 929 एक्टिव केस हैं। अब तक 45 हजार 352 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, 15 लाख 83 हजार 489 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।

अमेरिका 48,810 नए केस और 537 मौतें, ब्राजील में 21,888 मामले आए और 721 मौतें हुई हैं। हालांकि, चार दिन बाद भारत में 60 हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना वार्ड में चिकित्सकीय व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो कोरोना वार्ड में चिकित्सकीय व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो

दुनिया में 2 करोड़ से ज्यादा मरीज हो गए हैं। 50 लाख मरीज पिछले सिर्फ 20 दिन में बढ़े हैं। इनमें 9.72 लाख (19।44%) भारत के हैं। हालांकि, दुनिया के कुल मरीजों में से भारत में अभी 11% मरीज हैं। पिछले एक हफ्ते की औसत देखें तो दुनिया के 63% नए मरीज सिर्फ भारत (24.82%), अमेरिका (20.64%) और ब्राजील (17.64%) में ही मिले हैं।

ये भी पढ़ें: बंटवारे के 73 साल: अबतक नहीं भरे जख्म, याद कर कांप जाती है रूह

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों का हाल

मालूम हो कि केवल महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 9181 नए केस सामने आए हैं। 6711 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और 293 लोगों की जान गई है।

इस तरह अब राज्य में 1,47,735 मरीजों का इलाज चल रहा है। मरने वालों की संख्या 18 हजार के पार हो गई। अब तक 18050 लोग जान से हाथ धो बैठे हैं। हालांकि, 3,58,421 लोग ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो गया। अब तक राज्य में 3,02,815 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। सोमवार को 5,914 नए मरीज बढ़े। कुल संक्रमितों में 2,44,675 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 5,041 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 26 हजार 722 के आंकड़े को पार कर चुकी है। सोमवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 4 हजार 197 नए मरीज बढ़े, जबकि 51 संक्रमितों की जान गई है। सबसे ज्यादा 9 मौत कानपुर नगर में हुई।

दिल्ली में अब कोरोना रिकवरी रेट 90.09% हो गया है। अब राष्ट्रीय राजधानी में केवल 7.07% एक्टिव मामले ही बचे हैं जबकि डेथ रेट- 2.82% है। 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 707 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,46,134 हो गई।

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,741 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 75346 सैंपल की जांच गई गई, जिससे कोरोना के 3021 नए मरीज मिले। सबसे अधिक 402 नए रोगी पटना में मिले हैं।

कोरोना के मरीजों का इलाज करते डॉक्टरों की फ़ाइल फोटो कोरोना के मरीजों का इलाज करते डॉक्टरों की फ़ाइल फोटो

ये भी पढ़ेंः TikTok को माइक्रोसॉफ्ट नहीं ये कंपनी खरीदेगी! डील की चल रही तैयारी

मृत्यु दर में आई गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 23 लाख कोरोना के केस पाए जा चुके हैं। जिसमें एक्टिव मरीजों की तादाद 6 लाख 40 हजार के पार पहुंच चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक, मृत्यु दर गिरकर 1.99 फीसदी पर आ गई है।

ये भी पढ़ें…जम्मू कश्मीर IAS शाह फैजल ने राजनीति से लिया संन्यास

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story