×

मास्क न पहनने पर टोका, युवक ने दोस्तों संग पिता- बेटी को बेरहमी से पीटा, मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण से दूसरे को सचेत करना एक बजुर्ग को भारी पड़ गया। बजुर्ग की मास्क पहनने की सलाह एक युवक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बुरी तरह से पीट दिया।

Newstrack
Published on: 12 July 2020 6:55 PM IST
मास्क न पहनने पर टोका, युवक ने दोस्तों संग पिता- बेटी को बेरहमी से पीटा, मौत
X
प्रतीकात्मक फोटो

गुंटूर: कोरोना वायरस के संक्रमण से दूसरे को सचेत करना एक बजुर्ग को भारी पड़ गया। बजुर्ग की मास्क पहनने की सलाह एक युवक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बुरी तरह से पीट दिया।

बीच-बचाव में उसकी बेटी को भी चोटें आई थी। बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना गुंटूर की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये वारदात 3 जुलाई को गुंटूर जिले के रेंटाचिन्ताला हुई थी लेकिन लड़की की मौत के बाद अब जाकर सामने आई है।

कोरोना वायरस के बारे में अब तक हो चुके हैं ये बड़ खुलासे

पिता को बचाने के चक्कर में बेटी की गई जान

दरअसल हुआ यूँ था कुछ युवकों ने रोज पहले एक शख्स के बिना मास्क पहने पड़ोस में घूमने पर एतराज जताया था।

इस बात को लेकर टकराव इतना ज्यादा बढ़ गया कि उस युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उस बुजुर्ग की पिटाई कर दी।

उसकी बेटी जब अपने पिता को बचाने लगी तो उसके ऊपर भी हमला कर दिया गया, जिसमें उसे भी चोटें आई थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

लड़की के पिता की शिकायत पर, पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

कोरोना वायरस को मात देने के लिए बड़ी तैयारी, अब शुरू हुआ ये काम

कई नए आयाम आये सामने

कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत हुए आधा साल बीत चुका है। पिछले छह महीनों से वैज्ञानिक इस नए वायरस को समझने में लगे हुए हैं और काफी कुछ समझ भी चुके हैं। इस वायरस के कई नए आयाम भी दिखा दिये हैं।

कोरोना की शुरुआत

बातें चाहे जो बताईं जा रहीं हों लेकिन सच्चाई यही है कि आज तक ठीक तरह से इस बात का पता नहीं चल सका है कि इस बीमारी की शुरुआत कहां से हुई।

बताया जाता है कि शुरुआत चीन के एक मीट बाजार से हुई लेकिन जानवर से इंसान में संक्रमण का पहला मामला कौन सा था, यह आज भी रहस्य ही बना हुआ है।

सैकड़ों वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस पर किया बड़ा दावा, WHO को दी ये चेतावनी



Newstrack

Newstrack

Next Story