×

कोरोना से जंग, सिर्फ एक दिन का होगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच रविवार को देशभर में जनता कर्फ्यू लागू है। अब इस बीच दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र को भी सिर्फ एक दिन का कर दिया गया है।

Dharmendra kumar
Published on: 22 March 2020 3:24 PM IST
कोरोना से जंग, सिर्फ एक दिन का होगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र
X

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच रविवार को देशभर में जनता कर्फ्यू लागू है। अब इस बीच दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र को भी सिर्फ एक दिन का कर दिया गया है। 23 मार्च को ही दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा और उसी दिन पास हो जाएगा।

यह पहली बार होगा, जब बजट सत्र सिर्फ एक दिन का ही है और एक ही दिन में बजट को पेश और पास कर दिया जाएगा। एक अधिकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार 23 मार्च को वार्षिक बजट पेश करेगी और उसी दिन इसे पारित कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें...Janta Curfew के दौरान बंद रहेंगी ये सभी सेवाएं, इमरजेंसी हो तभी घर से निकलें

पहले 23 से 27 मार्च तक बजट सत्र की तारीखें तय की थीं और 25 मार्च को बजट पेश किया जाना था, लेकिन दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कई पांबदियां लागू की हैं। बजट सत्र को एक दिन का कर दिया गया है। दोपहर दो बजे बजट सत्र शुरू होगा और उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया पहले आर्थिक सर्वे और आउटकम बजट पेश करेंगे। उसके बाद वार्षिक बजट पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें...लखनऊ एयरपोर्ट पर कनिका की नहीं हुई थी कोई जांच, अब ये सच आया सामने

पिछली बार दिल्ली का बजट 60 हजार करोड़ का था, जो इस बार बढ़ककर 63 हजार करोड़ से ज्यादा होने की उम्मीद है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता से जिन 10 गारंटी को पूरा करने का वादा किया था, बजट में उन गारंटियों के लिए अलग से प्रावधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें...जनता कर्फ्यू: कुछ सुझाव

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 315 मामलों की पुष्टि हुई है। दिल्ली में अबतक 27 मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story