TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना वायरस पर सोनिया गांधी ने की पहल, इनको लिखा पत्र

पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्रों में उन्होंने कहा कि हम वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति में हैं। दुनिया भर में इसे लेकर उठाए जा रहे कदमों के साथ ही हमें घरेलू स्तर पर भी प्रभावी कदम उठाने होंगे।

SK Gautam
Published on: 6 March 2020 9:58 PM IST
कोरोना वायरस पर सोनिया गांधी ने की पहल, इनको लिखा पत्र
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित प्रदेशों पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस चिट्ठी में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ हमें प्रभावी कदम उठाने होंगे। इसके साथ ही जागरुकता अभियान भी शुरू करना होगा।

हम वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति में

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पार्टी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा कि वे कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रभावी कदम उठाएं और राज्य में पूरी तैयारी रखें। पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्रों में उन्होंने कहा कि हम वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति में हैं। दुनिया भर में इसे लेकर उठाए जा रहे कदमों के साथ ही हमें घरेलू स्तर पर भी प्रभावी कदम उठाने होंगे।

ये भी देखें: यस बैंक से जुड़ी वो सारी जानकारी, जो जानना चाहते हैं आप

सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘इस संदर्भ में प्रभावी कदम उठाये और पूरी तैयारियां की जाएं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की क्षमता में भी इजाफा किया जाए।’’ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े उपकरणों की जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं और सघन चिकित्सा सेवा की सुविधाओं को भी बढ़ाया जाए।

संक्रमित मरीजों को अलग रखे जाने की व्यवस्था बनाई जाए

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कहा कि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस वायरस से पीड़ितों की जांच और संक्रमित मरीजों को अलग रखे जाने की व्यवस्था बनाई जाए। राज्य सरकारों को भी बड़े पैमाने पर लोगों के एक साथ जमा नहीं होने का परामर्श जारी किया जाए। इससे इस वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकती है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के बारे में दुष्प्रचार पर रोक लगाने के लिए जागरुकता अभियान भी शुरू किया जाए।

ये भी देखें: कोरोना वायरस का खौफ: मॉस्‍क लगाकर काम कर रहे कर्मचारी

भारत में कोरोना वायरस के कुल 31 पॉजिटिव मामले

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के 31 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा करने वाला दिल्ली का व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story